---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में जीत दहलीज पर पहुंची टीम इंडिया, आखिरी दिन बनाने होंगे बस इतने रन

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने स्टंप्स होने तक एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं. अब भारत को जीत के लिए 58 रन चाहिए.

India vs West Indies 2nd Test
India vs West Indies 2nd Test

India vs West Indies 2nd Test, Day 4 Report: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है और टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच गई है. वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने स्टंप्स होने तक एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं. अब मैच के पांचवें और आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 58 रन और बनाने होंगे.

बता दें कि, भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया था. अब दिल्ली टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ ही भारतीय टीम 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगी.

---Advertisement---

चौथे दिन वेस्टइंडीज बल्लेबाजों ने दिखाया दम

दिल्ली टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पहली पारी में 248 रन ही पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया, लेकिन दूसरी पारी में कैरेबियाई बल्लेबाजों ने दम दिखाया और 390 रन बनाकर 120 रनों की बढ़त हासिल कर ली. मैच के चौथे दिन जॉन कैंपबेल और शाई होप ने शानदार शतक जड़कर वेस्टइंडीज को एक और शर्मनाक हार से बचा लिया.

कैंपबेल ने 115 रन बनाए तो होप ने 103 रनों की पारी खेली. इनके अलावा, जस्टिन ग्रीव्स 50 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, कप्तान रोस्टन चेज ने 40 रन और आखिर में जेडन सील्स ने 32 रन बनाकर मैच को पांचवें दिन तक पहुंचा दिया. वहीं, भारत की ओर से कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं, मोहम्मद सिराज ने दो विकेट, जबकि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया.

---Advertisement---

भारत को जीत के लिए चाहिए 58 रन

121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 18 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए. भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. जायसवाल को जोमेल वार्रिकन ने पवेलियन भेजा. वहीं, केएल राहुल 24 रन और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अब भारत को जीत के लिए 58 रनों की जरूरत है, जिसे टीम इंडिया मैच के 5वें दिन के पहले सेशन में ही हासिल कर जीत दर्ज करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें- IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में जडेजा ने किया कमाल, तोड़ा हरभजन सिंह का बड़ा रिकॉर्ड, खास क्लब में हुए शामिल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.