Shubman Gill का धमाका, बाबर आजम को पछाड़ा, 10वीं टेस्ट सेंचुरी के दम पर रचा इतिहास
Shubman Gill Breaks Babar Azam Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल शतक ठोका और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने टेस्ट करियर का 10वां शतक ठोका और इतिहास रच दिया.

Shubman Gill Breaks Babar Azam Record: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला इस वक्त आग उगल रहा है. इंग्लैंड दौरे पर रन बरसाने के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने कमाल कर दिखाया है. दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन गिल ने शानदार अंदाज में शतक ठोका और दर्शकों का दिल जीत लिया. 177 गेंदों में यह उनका 10वां टेस्ट शतक रहा, जिसने उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास की खास लिस्ट में पहुंचा दिया है. इस सेंचुरी के दम पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम से भी आगे निकल चुके हैं.
शुभमन गिल ने करियर के 10वें टेस्ट शतक के दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भी एक बड़ा मुकाम हासिल किया. वह अब कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने WTC में बतौर कप्तान 4 शतक लगाए थे. इसके अलावा गिल ने पाकिस्तान के बाबर आजम को भी पछाड़ दिया है, जिनके नाम भी 4 शतक दर्ज हैं.
WTC में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक
- जो रूट (इंग्लैंड) 8
- दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका) 6
- शुभमन गिल (भारत) 5
- रोहित शर्मा (भारत) 4
- बाबर आजम (पाकिस्तान) 4
कोहली के नक्शेकदम पर शुभमन गिल
गिल ने 2025 में बतौर कप्तान 5 शतक पूरे कर लिए हैं, जिससे वे विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. विराट ने 2017 में एक कैलेंडर ईयर में 5 टेस्ट शतक जमाए थे. गिल ने इंग्लैंड दौरे पर चार और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक लगाकर कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अगर इस साल गिल के बल्ले से एक और शतक आया तो वो कोहली का ये महारिकॉर्ड तोड़ देंगे.
Innings Break!#TeamIndia have declared on a mammoth 5⃣1⃣8⃣/5⃣
1⃣7⃣5⃣ for Yashasvi Jaiswal
1⃣2⃣9⃣* for Captain Shubman Gill
8⃣7⃣ for Sai Sudharsan
On to our bowlers now 🙌
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kVT7lUpHwm---Advertisement---— BCCI (@BCCI) October 11, 2025
शुभमन गिल ने दिल्ली टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा. वह भारत की ओर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने अब तक 39 मैचों में 2826 रन बना लिए हैं, जबकि पंत ने 38 मैचों में 2731 रन बनाए थे. गिल ने 37 रनों का आंकड़ा पार करते ही गिल को पछाड़ दिया था.
CAPTAIN SHUBMAN GILL HAS 5 TEST HUNDREDS FROM JUST 7 TESTS. 🥶 pic.twitter.com/JeAxWT3cqF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2025
दिल्ली टेस्ट का लेखा जोखा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने 518 रनों पर पारी घोषित कर दी है. दूसरे दिन के अंत में शुभमन गिल 129 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 258 गेंदों पर 175 रन की शानदार पारी खेली. साई सुदर्शन ने 87 रन किए थे. फिलहाल वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी है. देखना होगा कि भारतीय बॉलर कितने जल्दी विंडीज की पारी खत्म करते हैं.
ये भी पढ़ें: ‘वो हार अभी भी दुख देती है, कभी नहीं भूल सकता’, कोच गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा
Ranji Trophy 2025-26: यूपी की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, रिंकू सिंह नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान