---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs WI 2nd Test: यशस्वी जायसवाल ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, दोहरे शतक से चूके, रन आउट देख सभी हैरान

India vs West Indies 2nd Test, Yashasvi Jaiswal run out: दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन के दूसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. वो एक गलती के चलते रन आउट हो गए. उन्होंने 358 बॉल पर 175 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन कहीं ना कहीं दोहरे शतक से चूकने का मलाल जरूर होगा.

India vs West Indies 2nd Test Yashasvi Jaiswal run out
India vs West Indies 2nd Test Yashasvi Jaiswal run out

India vs West Indies 2nd Test, Yashasvi Jaiswal run out: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में चल रहे टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पहले दिन शादनार बैटिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरे दिन के दूसरे ही ओवर में आउट हो गए. उनके पास दोहरा शतक लगाने का बढ़िया मौका था, लेकिन एक रन चुराने के चक्कर में वो अपना विकेट गंवा बैठे. जायवाल को इस गलती की सजा मिली और उन्हें 175 रनों पर वापस लौटना पड़ा. पहले दिन जायसवाल ने बिना कोई गलती किए नाबाद 173 रन किए थे, लेकिन दूसरे दिन वो सिर्फ 2 रन ही जोड़ पाए और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए.

दरअसल, दूसरे दिन विंडीज के लिए दूसरा ओवर जायडेन सील्स डाल रहे थे. इस ओवर की पहली गेंद जायसवाल ने डॉट खेली. फिर दूसरी बॉल को मिड-ऑफ की ओर मजबूती से ड्राइव किया और रन के लिए दौड़ पड़े, जबकि गिल ने क्रीज नहीं छोड़ी. जायसवाल गेंद की तरफ देखते हुए भागे, जबकि गिल ने रन लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. जायसवाल को यह बात बहुत देर से समझ आई और फिर जब वापस लौटे तो विकेटकीपर ने गेंद को कैच करके उन्हें रन आउट कर दिया था.

---Advertisement---

जायवाल ने लगाए 22 चौके

दरअसल, गेंद सीधा फील्डर के पास गई थी. जायसवाल को लगा कि वो रन पूरा कर सकते हैं, जबकि ये बेहद रिस्की रन था. इसके बाद भी जायसवाल रन दौड़ पड़े, यही गलती उन्हें भारी पड़ी. आउट होने के बाद वो बेहद निराश दिखे.

---Advertisement---

जायवाल ने 258 रनों पर 22 चौके लगाकर 175 रन बनाए. भारत ने 325 रनों पर तीसरा विकेट गंवाया. इससे पहले केएल राहुल 38, साई शुदर्शन 87 रन बनाकर आउट हुए थे.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो फिलहाल शुभमन गिल 33 जबकि नीतीश कुमार रेड्डी 10 रनों पर नाबाद हैं. टीम इंडिया दूसरे दिन के पहले सेशन में बैटिंग कर रही है और भारत ने 94 ओवर में 3 विकेट खोकर 343 रन बना लिए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज-जॉन कैंपबेल, टैगेनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाज़े, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (डब्ल्यू), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स

भारत- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें: Ranji Trophy 2025-26: यूपी की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, रिंकू सिंह नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान

Women’s World Cup 2025: न्यूजीलैंड की जीत से बदल गई Points Table की तस्वीर, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.