IND vs WI Live Streaming: सोनी नेटवर्क नहीं, अब इस चैनल पर देख पाएंगे टीम इंडिया के मैच, नोट कर लें डेट और टाइमिंग
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में और दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाएगा. यहां जानिए मैच की टाइमिंग और लाइव की पूरी डिटेल.

India vs West Indies Test Series Live Streaming: पाकिस्तान को हराकर एशिया कप चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया अब अपनी अगली सीरीज की तैयारी में जुट गई है. टी20 के बाद भारतीय टीम अब टेस्ट मैच खेलती नजर आने वाली है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का हिस्सा है. सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से खेला जाएगा.
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी. वहीं, अगर आप इस टेस्ट मैच को अपने टीवी और मोबाइल पर लाइव देखना चाहते हैं तो जान लीजिए कि इस बार टीम इंडिया के मैच सोनी नेटवर्क नहीं, बल्कि किसी और चैनल पर दिखाई देगा. तो चलिए जानते हैं भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के मैच कहां लाइव देख सकते हैं.
अहमदाबाद और दिल्ली में होंगे मुकाबले
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमों का ऐलान हो चुका है. शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे, जबकि वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी रोस्टन चेज के हाथों में होगी. गिल को हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी और वह बतौर कप्तान घर में अपना पहला टेस्ट सीरीज खेलेंगे.
कब और कहां देख पाएंगे लाइव?
एशिया कप 2025 के मैच आप सोनी नेटवर्क के चैनल और सोनी लिव ऐप पर देख रहे थे, लेकिन अब सोनी पर मैच नहीं दिखाई देंगे. भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लाइव प्रसारण के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है. ऐसे में भारतीय फैंस टीवी पर टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स पर देख पाएंगे. वहीं, मोबाइल या लैपटॉप पर आप जियो हॉटस्टार ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. भारत बनाम वेस्टइंडीज दोनों टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.