IND W vs PAK W: इस दिन फिर होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, जानें हेड टू हेड में किसका है पलड़ा भारी
India vs Pakistan: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलने वाला है. दोनों टीमें रविवार, 5 अक्टूबर को कोलंबो के मैदान पर आमने सामने होंगी. मैच से पहले यहां जानिए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड.

India vs Pakistan, Women’s World Cup 2025: एशिया कप के बाद क्रिकेट फैंस को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलने वाला है. इस बार भारत-पाकिस्तान की महिला टीमें एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं. आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है और रविवार, 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है.
दोनों टीमों के बीच जबरदस्त रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. टीम इंडिया एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं भारत-पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच वनडे में कैसे है हेड-टू-हेड रिकॉर्ड.
भारत-पाकिस्तान महिला टीमों में किसका पलड़ा है भारी?
वनडे क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अब तक कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं. इन सभी मैचों में भारतीय महिला टीम का दबदबा पूरी तरह देखने को मिला है. टीम इंडिया ने न सिर्फ हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है, बल्कि लगातार 11 मैच जीतकर अपने अजेय रिकॉर्ड को बनाए रखा है.
यह आंकड़ा साफ बताता है कि वनडे फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम पाकिस्तान पर पूरी तरह से हावी रही है. पाकिस्तान की महिला टीम अभी तक भारत के खिलाफ एक भी वनडे मैच जीतने में सफल नहीं हो पाई है. यानी महिला क्रिकेट में भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा हमेशा भारी है.
भारत ने शानदार जीत के साथ किया आगाज
भारत ने शानदार जीत के साथ महिला वर्ल्ड कप 2025 का आगाज किया है. 30 सितंबर को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत और श्रीलंका की महिला टीमें आमने सामने थीं. गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 59 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की. मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 270 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 211 रन पर ही ढेर हो गई.
भारत की इस जीत की हीरो दीप्ति शर्मा रहीं, जिन्होंने पहले बल्ले से 53 रनों की पारी खेली और फिर गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. इस जीत से भारतीय टीम के हौसले और भी मजबूत हो गए हैं और अब वह अपने दूसरे मुकाबले चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
महिला वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान का स्क्वॉड
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़.
पाकिस्तान : फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उपकप्तान), आलिया रियाज़, डायना बेग, एयमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदाफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल ज़ुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और सैयदा अरूब शाह.