Asia Cup 2025: भारत एशिया कप खेलेगा या नहीं? BCCI ने अपना रुख किया साफ
Asia cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भारत का रुख साफ कर दिया है. इसी के साथ ये भी पता चल गया है कि भारत फिलहाल एशिया कप 2025 को लेकर क्या सोच रहा है.

Asia cup 2025: मई 19 को सुबह से मीडिया में खबरें चल रही है कि भारत एशिया कप 2025 से अपना नाम वापस ले सकता है. हालांकि इसके बारे में आधिकारिक बयान बीसीसीआई ने नहीं दिया था. अब एशिया कप 2025 को लेकर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भारत का रुख साफ कर दिया है. इसी के साथ ये भी पता चल गया है कि भारत फिलहाल एशिया कप 2025 को लेकर क्या सोच रहा है.
BCCI secretary Devajit Saikia has denied a news report that the BCCI has decided to pull out of all tournaments organised by the Asian Cricket Council (ACC) in order to isolate Pakistan, following the escalating tension between India and Pakistan.
---Advertisement---— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) May 19, 2025
भारत एशिया कप 2025 में लेगा हिस्सा?
मीडिया में लगातार फैल रही खबर के बाद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया खबरों का खंडन करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘आज सुबह से ही हमारे संज्ञान में कुछ ऐसी खबरें आई हैं कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है, जो एसीसी के दोनों टूर्नामेंट हैं. ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि बीसीसीआई ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. एसीसी के आगामी आयोजनों के बारे में न तो कोई चर्चा की गई और न ही कोई कदम उठाया गया, एसीसी को कुछ भी लिखना तो दूर की बात है. इस समय हमारा मुख्य ध्यान मौजूदा आईपीएल और उसके बाद होने वाली इंग्लैंड सीरीज पर है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB में अचानक आया 6 फीट 8 इंच का ‘अनजान’ गेंदबाज, प्लेऑफ में मचाएगा तबाही
बड़े फैसले के बारे में फिलहाल सोच रही है बीसीसीआई
बीसीसीआई फिलहाल इसको लेकर बड़ा निर्णय नहीं ले रही है. जिसको लेकर देवजीत सैकिया ने कहा, ‘एशिया कप मामला या किसी अन्य एसीसी इवेंट का मुद्दा किसी भी स्तर पर चर्चा के लिए नहीं आया है, इसलिए उस पर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से अटकलबाजी और काल्पनिक है. यह कहा जा सकता है कि बीसीसीआई, जब भी किसी एसीसी इवेंट पर कोई चर्चा होती है और कोई महत्वपूर्ण निर्णय होता है, तो वह इस पर विचार करता है. यदि निर्णय हो जाता है तो इसकी घोषणा मीडिया के माध्यम से की जाएगी.’
ये भी पढ़ें: सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिखा ऑपरेशन सिंदूर का असर, संघ ने लिया बड़ा फैसला