ICC से सजा मिलने के बाद भारतीय बल्लेबाज ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- बवाल मचाने की जरूरत नहीं…
Pratika Rawal: आईसीसी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में कंधे टकराने के आरोप में भारतीय महिला क्रिकेटर प्रतीका रावल पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया और उनको एक डिमेरिट अंक भी दिया है. इसपर अब रावल ने सफाई देते हुए कहा कि वह जानबूझकर नहीं टकराई थी.

Pratika Rawal Reaction after ICC Action: इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने शुक्रवार को आचार संहिता के उल्लघंन के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज प्रतिका रावल पर जुर्माना लगाया था. आईसीसी ने प्रतिका पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना ठोका और उनके खाते में एक डिमैरिट अंक भी जोड़ दिया था.
भारतीय बल्लेबाज को यह सजा भारत और इंग्लैंड महिला टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान इंग्लैंड की क्रिकेटरों के साथ कंधे से टकराने पर दी गई थी. वहीं, अब आईसीसी के इस एक्शन पर प्रतिका रावल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि ये टक्कर अनजाने में हुई थी कोई जानबूझकर नहीं किया था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, साउथैम्प्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय पारी के दौरान प्रतिका 18वें और 19वें ओवर के दौरान लॉरेल फिलर और सोफी एक्लेस्टोन के साथ टकराती हैं. हालांकि, इन दोनों मौकों पर बचाव संभव था. आईसीसी ने इसे नियमों का उल्लघंन मानते हुए प्रतिका पर मैच पर जुर्माना लगाया था.
वहीं, प्रतिका रावल ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह जानबूझकर नहीं किया गया था. मैं बस दौड़ रही थी और कंधे से टकराने वाली बात पूरी तरह से अनुचित थी. यह उस अर्थ में जानबूझकर नहीं किया गया था. मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई प्रतिक्रिया देने या इसे लेकर कोई बवाल मचाने की जरूरत है. यह जानबूझकर नहीं किया गया था.”
Pratika Rawal was fined 10 per cent of her match fee and received a demerit point.
— Female Cricket (@imfemalecricket) July 18, 2025
The charges relate to two on-field incidents during the match involving Lauren Filer and Sophie Ecclestone.#CricketTwitter #ENGvIND pic.twitter.com/qqkVFgGKsM
इंग्लैंड पर भी लगा था जुर्माना
बता दें कि आईसीसी ने प्रतिका रावल के अलावा, इंग्लैंड टीम पर जुर्माना लगाया था. इंग्लैंड पर पहले वनडे में स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था, जिसमें भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं और उसकी नजरें सीरीज 3-0 से अपने नाम करने पर टिकीं हैं.
इस पर रावल ने बताया कि भारत एक समय में एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहा है क्योंकि उसने 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीती है और उसे वनडे सीरीज जीतने के लिए अगले दो मैचों में से केवल एक जीत की दरकार है. वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है.
🗣 "We want to dominate them, we want to be ruthless"
— Female Cricket (@imfemalecricket) July 15, 2025
– Pratika Rawal, ahead of the ODI series against England!🏏#CricketTwitterpic.twitter.com/SDbOpbqdkq