टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा खुलकर बोलने के लिए जाने जाते हैं. उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया ने पिछले 1 साल में 2 आईसीसी ट्रॉफी उठाई है. हालांकि इस बीच रोहित शर्मा का बतौर खिलाड़ी प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. ऐसे में इस मुद्दे पर हिटमैन ने अब अपनी राय रखी है. आईपीएल 2025 के दौरान रोहित का ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल क्लार्क ने इंटरव्यू लिया है.
Rohit Sharma:I don’t think it all about scoring runs, it’s about winning games ,it’s about winning trophies.If you don’t win trophies ,the runs are of no use.
ALPHA MENTALITY 🥶
pic.twitter.com/8HQg8odD84---Advertisement---— Rohan💫 (@rohann__45) April 16, 2025
खुलकर बोले कप्तान रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट Beyond23 Cricket Podcast में भावनात्मक लहजे में बताया कि कैसे चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से पहले टीम को कई उतार-चढ़ावों से गुजरना पड़ा और इस दौरान उनका क्रिकेट के प्रति नजरिया भी पूरी तरह बदल गया.
रोहित ने इंटरव्यू में कहा, “हां, यह जीत हमारे लिए बहुत मायने रखती थी. उससे पहले हम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में हम वापसी करने के लिए बेताब थे.ये लड़के जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और उसे हासिल करने का तरीका भी. केवल कहने से कुछ नहीं होता, उस दिशा में काम करना जरूरी होता है.’
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले कप्तान रोहित शर्मा को पूरी तरह से फिट टीम की उम्मीद, बुमराह-शमी पर टिकी निगाहें
2019 वर्ल्ड कप बना टर्निंग पॉइंट
रोहित ने यह भी बताया कि टीम की निरंतरता और सिलेक्शन में स्थिरता ने भी बड़ी भूमिका निभाई. ‘हमने लगभग वही टीम रखी जो वनडे वर्ल्ड कप में थी, क्योंकि हमने वहां अच्छा प्रदर्शन किया था. बदलाव की जरूरत नहीं दिखी, सिवाय उन खिलाड़ियों के जो चोटिल थे, जैसे बुमराह. हम ड्रेसिंग रूम में लगातार यही बात करते हैं कि सिर्फ एक या दो खिलाड़ी मैच नहीं जीता सकते. हर किसी को योगदान देना होगा.’
रोहित ने स्वीकार किया कि शुरुआत में उनका ध्यान रन बनाने पर था, लेकिन अब ट्रॉफी जीतना ही असली मकसद है. “2019 वर्ल्ड कप में मैंने 5 शतक लगाए, लेकिन हम सेमीफाइनल हार गए. उस दिन मुझे समझ आया कि रन मायने नहीं रखते अगर ट्रॉफी नहीं जीते. वहीं से मेरा नजरिया पूरी तरह बदल गया.”
ये भी पढ़ें: DC vs RR: जीरो के स्कोर पर रन आउट होने के बाद भड़के करुण नायर, ड्रेसिंग रूम में दिखा रौद्र रूप!