---Advertisement---

 
क्रिकेट

35 साल से लॉर्ड्स में फेल हो रहे हैं भारतीय कप्तान, गिल का नाम भी लिस्ट में शामिल, आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान

England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है. इग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं. पिछले दो मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल लॉर्ड्स में 16 रनों की छोटी पारी खेलकर आउट हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

Shubman Gill

England vs India: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को क्रिकेट का ‘मक्का’ कहा जाता है, लेकिन पिछले 35 सालों से भारतीय कप्तानों के लिए ये मैदान किसी काले साये की तरह रहा है. इस बार नई पीढ़ी के स्टार शुभमन गिल को कमान सौंपी गई, लेकिन तीसरे टेस्ट की पहली पारी में गिल भी इस मैदान के ‘कप्तानी अभिशाप’ से बच नहीं पाए. मेजबान टीम के खिलाफ पहली पारी में वो सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए, जो इससे पहले दोनों टेस्ट में शानदार लय में दिखे थे. दिलचस्प बात यह है कि साल 1990 में भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस मैदान पर 121 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से आज तक कोई भी भारतीय कप्तान लॉर्ड्स में अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं.

क्या ये महज संयोग है या फिर लॉर्ड्स की घास, बादल और दबाव भारतीय कप्तानों को काबू कर लेते हैं? गांगुली, द्रविड़, धोनी और कोहली, किसी का भी बल्ला इस मैदान पर बतौर कप्तान नहीं गरजा. शुभमन गिल के रूप में भारत को नया कप्तान जरूर मिला है, लेकिन लॉर्ड्स का सूखा उनके साथ भी जारी है. अब निगाहें उनकी दूसरी पारी पर होंगी. आइए जानते हैं साल 1990 के बाद से लॉर्ड्स में भारतीय कप्तानों का प्रदर्शन कैसा रहा है.

---Advertisement---

साल 1990 से अब तक भारत का इंग्लैंड दौरा

1. भारत का इंग्लैंड दौरा(1990)

---Advertisement---

साल 1990 में अजहरुद्दीन की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी. लॉर्ड्स में सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था. जिसमें इंग्लैंड ने 247 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. इस मैच में लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने भारत की पहली पारी में 111 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 24 चौके शामिल थे. अजहरुद्दीन के बाद से आज तक इस मैदान पर कोई भी भारतीय कप्तान शतकीय पारी नहीं खेल पाए हैं.

2. भारत का इंग्लैंड दौरा(1996)

साल 1996 में एक बार फिर से अजहरुद्दीन की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी. इस बार लॉर्ड्स में कप्तान अजहरुद्दीन ने पहली पारी में 16 रन बनाए थे. ये मुकाबला ड्रॉ हो गया था.

3. भारत का इंग्लैंड दौरा(2002)

साल 2002 में सौरव गांगुली की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी. 25-29 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 170 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच में भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पहली पारी में 5 रन बनाए थे. जबकि, दूसरी इनिंग में पहली ही गेंद पर वो एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए थे. मैथ्यू होगार्ड ने उन्हें खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया था.

4. भारत का इंग्लैंड दौरा(2007)

साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड गई थी. जहां 19-23 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में खेले गए मैच में राहुल द्रविड़ ने 11 रन बनाए थे. उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे. ये मुकाबला ड्रॉ हो गया था.

5. भारत का इंग्लैंड दौरा(2011)

4 साल बाद 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी. 21-25 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 196 रनों से जीत दर्ज की थी. उस मैच में धोनी ने पहली पारी में 28 और दूसरी पारी में 16 रन बनाए थे. दोनों पारी में उन्हें क्रिस ट्रेमलेट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

6. भारत का इंग्लैंड दौरा(2014)

3 साल बाद एक बार फिर से धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंची. जहां लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 95 रनों से जीत दर्ज की थी. हालांकि, धोनी ने इस मुकाबले में बतौर कप्तान 20 रन बनाए थे. पहली पारी में एक रन और दूसरी पारी में 19 रन.

7. भारत का इंग्लैंड दौरा(2018)

साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंची थी. लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 159 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में विराट कोहली ने पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए थे.

8. भारत का इंग्लैंड दौरा (2021)

विराट कोहली की ही कप्तानी में साल 2021 में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी. जहां लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में भारत ने 151 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच में विराट कोहली ने पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे.

9. भारत का इंग्लैंड दौरा (2025)

अब युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तान में जब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है तो लॉर्ड्स में भारत की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल भी अन्य कप्तानों के तरह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए. क्रिस वोक्स ने उन्हें जेमी स्मिथ के हाथों कैच आउट करवा दिया. अब देखना होगा की दूसरी पारी में वो कैसा खेल दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें:- Sir Don Bradman की वो ऐतिहासिक पारी, जिसने बदल दिया था टेस्ट क्रिकेट का इतिहास

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.