IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर हुई कांटे की टेस्ट सीरीज में कमाल के मुकाबले देखने को मिले. टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में लगभग सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. कप्तान शुभमन गिल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज रहे तो वहीं इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 537 रन बनाए हैं. इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों से एक-एक खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा जाता है. ऐसे में इंग्लिश टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने गिल का इसका हकदार माना.
इसके बाद जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से ये पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब में हैरी ब्रूक का नाम लिया. गंभीर के इस जवाब से हर कोई हैरान नर आया क्योंकि ब्रूक इस सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नहीं रहे हैं. उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 481 रन ही बनाए हैं. गौतम गंभीर उनकी जगह किसी और खिलाड़ी का नाम भी ले सकते थे और इसे लेकर भारतीय फैंस उनके ऊपर भड़क रहे हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…