इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारतीय सरकार ने सम्मानित किया है. अश्विन को सरकार ने भारत का चौथा सबसे बड़ा अवार्ड पद्मश्री दिया है. रविचंद्रन अश्विन के अलावा पीआर श्रीजेश को भी सरकार ने इस अवॉर्ड से सम्मानित किया है. इन दोनों दिग्गजों के अलावा भी खेल जगत के कुछ नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इन सभी को राष्ट्रपति भवन में हुए फंक्शन में ये अवॉर्ड दिया गया है.
தென்னிந்திய கிரிக்கெட் வீரர் ரவிச்சந்திரன் அஷ்வினுக்கு @ashwinravi99 பத்ம ஸ்ரீ விருதை இன்று குடியரசுத் தலைவர் திரௌபதி முர்மு @rashtrapatibhvn வாழங்கினார். #RavichandranAshwin #PadmaShri #PadmaShriAshwin pic.twitter.com/bPdS8FS48f
---Advertisement---— Central Bureau of Communication, TN & Puducherry (@CBCCHENNAI_MIB) April 28, 2025
26 जनवरी को इस अवार्ड का हुआ था ऐलान
भारत सरकार ने 26 जनवरी को इन सभी अवॉर्ड का ऐलान किया था. 28 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में सभी को सम्मानित किया गया है. इन फंक्शन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के सभी गणमान्य लोग शामिल थे. रविचंद्रन अश्विन इस सम्मान को पाने वाले 40वें क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, जहीर खान और गौतम गंभीर को भी इस सम्मान से नवाजा गया है. पिछले साल क्रिकेट के एक भी सितारे को ये सम्मान नहीं मिला था. पीआर श्रीजेश को भी हॉकी के खेल में शानदार प्रदर्शन के कारण ही ये सम्मान दिया गया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 37 रन बनाते ही यशस्वी करेंगे बड़ा कमाल, इस खास क्लब में होगी एंट्री?
संन्यास के बाद आईपीएल खेल रहे हैं रविचंद्रन अश्विन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा बोल दिया था. भारतीय टीम के लिए अश्विन लंबे समय तक मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अश्विन अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जहां पर उन्होंने 7 मैच में सिर्फ 5 विकेट ही अपने नाम किया है. हालांकि इसके बाद भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन्हें लगातार प्लेइंग 11 में मौका दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: DC vs KKR: अक्षर पटेल प्लेइंग 11 में कर सकते हैं बड़ा बदलाव, अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताएंगे अजिंक्य रहाणे!