---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘वो हार अभी भी दुख देती है, कभी नहीं भूल सकता’, कोच गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा

Gautam Gambhir on IND vs NZ Test Series Defeat: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज की हार को गौतम गंभीर भूल नहीं पाते. वो इसे भूलना भी नहीं चाहते हैं. एक साल पहले मिली उस हार को लेकर गंभीर ने एक बड़ा खुलासा किया है. गंभीर ने बताया कि उस हार के बाद उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को क्या सलाह दी थी.

Indian Team Coach Gautam Gambhir
Indian Team Coach Gautam Gambhir

Gautam Gambhir on IND vs NZ Test Series Defeat: इस वक्त भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है और दूसरा मुकाबला दिल्ली में चल रहा है. इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक बड़ा खुलासा किया है. गंभीर ने बताया कि उनकी कोचिंग में मिली एक हार वो आज तक नहीं भुला पाए हैं. ये वही हार है जिसने भारतीय क्रिकेट को बड़ा झटका दिया था. ये हार आज से एक साल पहले यानी 2024 के अक्टूबर के महीने में मिली आई थी, जब न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उसी के घर में 3-0 से टेस्ट में क्लीन स्वीप कर दिया था.

उस सीरीज को गंवाने का दर्द आज भी गंभीर को सताता है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के साथ एक बेबाक बातचीत में गंभीर ने अपने करियर के बुरे दौरों का जिक्र किया. इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने स्वीकार किया है कि ‘मैं अपने कोचिंग करियर में न्यूजीलैंड सीरीज की यह हार कभी नहीं भूल पाऊंगा.’

---Advertisement---

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में मिली दिल तोड़ने वाली हार पर गंभीर आगे कहते हैं कि ‘मुझे नहीं लगता कि मैं अपने कोचिंग करियर में इसे कभी भूल पाऊंगा और मुझे इसे भूलना भी नहीं चाहिए और मैंने यह बात लड़कों को भी बताई है.’

किसी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए- गंभीर

गंभीर ने बताया कि ‘आगे की ओर देखना जरूरी है, लेकिन कभी-कभी अतीत को याद रखना भी जरूरी होता है, क्योंकि अगर आप अतीत को भूल जाते हैं, तो आप चीजों को हल्के में लेने लगते हैं. आपको कभी भी किसी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुझे लगा कि हर किसी को लगा था कि हम उन्हें हरा देंगे, लेकिन यही हकीकत है और यही खेल है.’

---Advertisement---

लगातार 3 टेस्ट हारी थी टीम इंडिया

दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम 2024 में भारत दौरे पर 3 टेस्ट खेलने आई थी. सभी को लगा था कि घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया कीवी टीम को आसानी से हरा देगी, लेकिन हुआ उल्टा था. कीवी टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 3-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप करके सभी को चौंका दिया था. यह हार दर्द देने वाली थी, क्योंकि पूरे 36 साल बाद टीम इंडिया अपने होमग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी थी.

पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सीरीज हारी थी टीम इंडिया

वो हार इसलिए भी कभी ना भूलने वाली थी क्योंकि भारतीय टीम पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हारी थी. उसे लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. पूरे 12 साल बाद भारत ने घर में कोई टेस्ट सीरीज गंवाई थी. उसे पिछली बार 2012 में इंग्लैंड ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था.

147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ था ऐसा

भारतीय टीम 24 साल बाद घर में क्लीन स्वीप हुई थी. न्यूजीलैंड से पहले टीम इंडिया को साल 2000 में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों से हार मिली थी. गौर करने वाली बात ये रही थी कि 2024 में यह पहला मौका था जब टीम इंडिया को भारतीय सरजमीं पर किसी टीम ने 3 टेस्ट में 3-0 से हराया था. यह टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ था.

हार के बाद क्या बोले थे गौतम गंभीर?

जब न्यूजीलैंड ने भारत को 2024 में मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से हरा दी थी तब गंभीर ने बड़ा बयान दिया था. उस हार के बाद गंभीर ने स्वीकार किया कि यह हार पूरी टीम के लिए बेहद कड़वी गोली साबित हुई है. उन्होंने कहा था ‘मैं इस बात को मीठे शब्दों में नहीं कहने वाला. यह (हार) जाहिर तौर पर दर्दनाक है, लेकिन यह अच्छा है कि यह दर्द दे रही है, क्योंकि यह दर्द महसूस होना चाहिए. जब भी आप कोई मैच हारते हैं चाहे घर में हों या बाहर वह हार चुभनी चाहिए. यही दर्द हमें बेहतर बनाएगा.

गंभीर ने उस वक्त ये भी कहा था कि ‘कई लोग कहते हैं कि हार का दर्द नहीं होना चाहिए, लेकिन जब आप अपने देश के लिए खेल रहे हों तो यह दर्द महसूस होना ही चाहिए. इसमें गलत क्या है? खासकर हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए. यह हार उन्हें अंदर तक तकलीफ दे रही है, और मुझे यकीन है कि यही तकलीफ उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी. हम यही चाहते हैं कि खिलाड़ी हर दिन खुद को बेहतर बनाएं और कुछ खास करें, क्योंकि अगर हमारे पास कानपुर जैसी जीत के नतीजे हैं, तो ऐसी हार भी हो सकती है, लेकिन फर्क ये है कि हमें इस दर्द को महसूस करना है और आगे बढ़ते रहना है.’

ये भी पढ़ें: Shubman Gill ने रच दिया इतिहास, ऋषभ पंत का महारिकॉर्ड टूटा, रोहित-विराट से कहीं आगे निकले

IND vs WI 2nd Test: यशस्वी जायसवाल ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, दोहरे शतक से चूके, रन आउट देख सभी हैरान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.