शुभमन गिल इस प्लान से सुधारेंगे टीम इंडिया का खराब टेस्ट फॉर्म, BCCI से मिला फुल सपोर्ट
Test team India: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बीते कुछ महीनों में बेहद ही खराब रहा है. भारत को अपने ही घर में सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इसे देखते हुए कप्तान गिल अब एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए बीसीसीआई को एक नया सुझाव दिया है और इसके लिए बोर्ड भी उनके सपोर्ट में खड़ा नजर आ रहा है. पढ़िए पूरी खबर
Test team India: भारतीय टीम लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में लगातार कमाल का फॉर्म दिखा रही है लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में टीम जूझती हुई नजर आ रही है. बदलाव के दौर में कप्तान बने शुभमन गिल के ऊपर खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन ने काफी दबाव बना दिया है. उनकी कप्तानी में सीनियर खिलाड़ियों का रिटायरमेंट आना और उसके बाद अपने घर में ही साउथ अफ्रीका से सीरीज हार जाना एक अलार्म था, ये बात शुभमन गिल को भी समझ चुके हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने अब एक नया प्लान तैयार किया, जिसको वो बीसीसीआई के साथ शेयर भी कर चुके हैं और सामने आ रही जानकारी के अनुसार बोर्ड उनके फुल सपोर्ट में नजर आ रहा है.
🚨 THE CAPTAIN GILL TAKES THE CHARGE 🚨
– Indian Test captain Shubman Gill has proposed a 15-day camp before each Test series. And BCCI is willing to give Shubman Gill have a greater influence in shaping team plans. (TOI). pic.twitter.com/iZjWKrCqtc---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) January 5, 2026
खराब टेस्ट फॉर्म को आड़े हाथों लेंगे गिल
शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए बीसीसीआई के सामने एक सुझाव रखा है. इस सुझाव के तहत उन्होंने बताया है कि किसी भी टेस्ट सीरीज से पहले खिलाड़ियों के लिए 15 दिनों का कैंप लगाया जाए ताकि उनको फॉर्मेट में ढलने के लिए पूरा वक्त मिल सके. बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, “गिल पूरी तरह से साफ थे कि टीम को किसी भी टेस्ट सीरीज के लिए बेहतर तैयारियों की जरूरत है. इस सीजन खराब शेड्यूल के चलते टीम के पास तैयारियों के लिए ज्यादा वक्त नहीं था. गिल ने सुझाव दिया है कि ये सही रहेगा अगर टेस्ट सीरीज से पहले टीम के लिए 15 दिनों का कैंप लगाया जाए.”
बीसीसीआई करेगी गिल को पूरा सपोर्ट
इस रिपोर्ट में ये जानकारी भी सामने आ रही है कि बीसीसीआई इसके लिए गिल के समर्थन में है और साथ ही उनको टीम के लिए प्लान तैयार करने में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. सोर्स ने बताया कि “गिल अब टीम के लिए अपना आत्मविश्वास दिखा रहे हैं. वो बीसीसीआई और सिलेक्टर्स के सामने ज्यादा क्लियरिटी के साथ जा रहे हैं, जो कि टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है. रोहित शर्मा के बाद टीम को एक मजबूत कप्तान की दरकार भी है. वो वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं तो ऐसे में उनके लिए इस तरह के कदम उठाने बेहद जरूरी हैं.”