---Advertisement---

 
क्रिकेट

37 की उम्र में भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

Gouhar Sultana Retirement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर गौहर सुल्ताना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने ODI और T20I क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 87 इंटरनेशनल मैचों में कुल 95 विकेट अपने नाम किए.

Gouher Sultana
Gouher Sultana

Gouhar Sultana Retirement: भारतीय क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय महिला क्रिकेटर गौहर सुल्ताना ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बाएं हाथ के स्पिनर गौहर ने भारत के लिए 87 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 95 विकेट चटकाए. इसके अलावा, उन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्स के लिए खेला है. 37 साल की गौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी है.

गौहर सुल्ताना ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

गौहर सुल्ताना ने गुरुवार (21 अगस्त) को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया है. रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए गौहर ने लिखा, “मुस्कुराते हुए क्रिकेट को अलविदा. भारतीय जर्सी पहनना हमेशा गर्व का पल रहा. यह मेरे क्रिकेट सफर का सबसे इमोशनल पल है. सभी टीममेट्स, कोच, सिलेक्टर्स और फैन्स का दिल से धन्यवाद.”

---Advertisement---

गौहर ने आगे लिखा, “क्रिकेट हमेशा मेरा घर रहेगा. खिलाड़ी के तौर पर सफर खत्म हो गया है, लेकिन खेल के लिए मेरा प्यार पहले से भी ज्यादा है. अब मैं नए तरीके से इस खेल को दूंगी. चाहे वो गाइड करना हो, मोटिवेट करना हो या फिर किसी और रूप में योगदान देना हो. यह रिटायरमेंट नहीं, बस एक सुनहरे चैप्टर का अंत है.”

गौहर का शानदार करियर

गौहर सुल्ताना की करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भी कदम रखा था. गौहर ने अपने करियर में भारत के लिए 50 वनडे और 37 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 66 और 29 विकेट झटके.

वनडे में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 4 रन देकर 4 विकेट रहा था. उन्होंने करीब 6 साल तक भारत के लिए खेला और 2014 के बाद वह टीम इंडिया से बाहर हो गईं. इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा उन्होंने WPL में यूपी वॉरियर्स के लिए भी दो सीजन खेले, लेकिन वहां उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- ‘बस एक बात कहना चाहता हूं…’, ऋषभ पंत ने इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट, शेयर किया इमोशनल वीडियो

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.