Veda Krishnamurthy Retirement: इस भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास लेकर चौंकाया, 5 साल से नहीं मिला था मौका
Veda Krishnamurthy Retirement: टीम इंडिया से बाहर चल रहीं वेदा कृष्णमूर्ति ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. इस खिलाड़ी ने 5 साल पहले आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.

Veda Krishnamurthy Retirement: इन दिनों भारत की महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट टीम इंग्लैंड टूर पर हैं. मेंस टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जबकि महिला टीम टी20 के बाद वनडे सीरीज में दो-दो हाथ कर रही है. इस बीच 5 साल से वापसी का इतंजार कर रही एक महिला क्रिकेटर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उसने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. ये कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति हैं, जिन्होंने आखिरी टी20 आज से 5 साल पहले, जबकि आखिरी वनडे 7 साल पहले खेला था. वो वापसी के इंतजार में थीं, लेकिन आखिरकार उनका दिल टूटा और उन्होंने क्रिकेट करियर पर पूरी तरह ब्रेक लगाने का फैसला लिया.
वेदा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएं बताई हैं. वेदा मानती हैं कि क्रिकेट ने उन्हें सबकुछ दिया. वो पूरे दिल से इस अध्याय को संपन्न कर रही हैं. उन्होंने हर उस शख्स को धन्यवाद किया है, जिसने उनके क्रिकेट करियर में किसी ना किसी तरह से सपोर्ट किया है.
भारत की जर्सी पहनना गर्व की बात- वेदा
वेदा ने पोस्ट में लिखा कि ‘मेरी कहानी कडूर से शुरू हुई. मैंने बल्ला उठाया, ये नहीं पता था कि ये सफर मुझे कहां ले जाएगा, लेकिन इतना जरूर जानती थी कि मुझे ये खेल बेहद पसंद है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह रास्ता मुझे तंग गलियों से निकालकर दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियमों तक ले जाएगा. भारत की जर्सी पहनना मेरे लिए गर्व की बात रही है. क्रिकेट ने मुझे सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक पहचान दी. ये सिखाया कि कैसे लड़ना है, कैसे गिरना है और फिर दोबारा खड़े होना है.
वेदा ने आगे लिखा कि आज, पूरे दिल के साथ मैं इस अध्याय को अलविदा कह रही हूं. मेरे माता-पिता और भाई-बहनों का, खासकर मेरी बहन का धन्यवाद. मेरी पहली टीम बनने और हमेशा मेरा सहारा बनने के लिए. वेदा ने अपने कोच और बीसीसीआई का भी आभार जताया है. वेदा ने बताया कि साल 2017 वो साल था जब हमने वो वर्ल्ड कप खेला, जिसने भारत में महिला क्रिकेट की तस्वीर ही बदल दी. मैं इस बात पर हमेशा गर्व करूंगी.
🧢 Matches: 48 WODIs, 76 WT20Is
— SportsBaazi (@sports_baazi) July 25, 2025
💯 ODI runs: 829
💥 Strike rate: 88+ in ODIs, 100+ in T20Is
🏆 2 World Cup campaigns
🔥 Best ODI score: 71 vs West Indies
From a black belt in karate to fighting battles off the field , Veda Krishnamurthy bids farewell to the international…
कब किया था टी20 डेब्यू?
इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 2011 में टी20 डेब्यू किया था और आखिरी बार वो 8 मार्च 2020 को मैदान में दिखी थीं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में आखिरी टी20 खेला था.
From a small-town girl with big dreams to wearing the India jersey with pride.
— Veda Krishnamurthy (@vedakmurthy08) July 25, 2025
Grateful for everything cricket gave me the lessons, the people, the memories.
It’s time to say goodbye to playing, but not to the game.
Always for India. Always for the team. 🇮🇳 pic.twitter.com/okRdjYuW2R
आखिरी वनडे 7 साल पहले खेला था
वेदा ने 30 जून 2011 को वनडे डेब्यू किया था और आखिरी बार वो इस फॉर्मेट में 2018 में नजर आयी थीं. उन्होंने 12 अप्रैल 2018 के विदर्भ के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था.
कैसा रहा वेदा कृष्णमूर्ति का क्रिकेट करियर?
वेदा कृष्णमूर्ति टीम इंडिया के लिए ज्यादा नहीं खेल पायीं. उन्होंने 47 वनडे में 26.39 की औसत से 818 रन बनाए, जिनमें 8 फिफ्टी शामिल हैं. वहीं 76 टी20 मैचों में इस खिलाड़ी के नाम 875 रन दर्ज हैं. वो टी20 में 2 फिफ्टी जमा चुकी हैं. 32 साल की उम्र में उन्होंने तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है. वो दाएं हाथ से बैटिंग के साथ राइट आर्म लेगब्रेक बॉलिंग भी करती थीं. उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 विकेट भी हैं, जो वनडे में आए थे.
ये भी पढ़ें: WPL 2026: जिसे BCCI ने निकाला, उसे इस टीम ने बना दिया हेड कोच, गंभीर के साथी को मिली नई जिम्मेदारी
ENG vs IND: फूट-फूट कर रोए करुण नायर, केएल राहुल ने ऐसे दिया सहारा, इस तस्वीर ने कर दिया हैरान