IND vs ENG: इंग्लैंड का ‘गुरूर’ हुआ खत्म, टीम इंडिया ने पलट दिया इतिहास, धमाकेदार अंदाज में जीती सीरीज
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने पहली बार टी20 सीरीज कब्जा किया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये जीत दर्ज की है. सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की है. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड की सरजमीं पर धमाकेदार अंदाज में प्रदर्शन कर रही है. पुरुष टीम के साथ-साथ महिला टीम ने भी इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है. 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 2 मैचों में जीत के साथ बढ़त बनाए हुई थी और चौथा मुकाबला जीतने के साथ ही टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है. ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ कोई बाईलैटरल टी20 सीरीज (जिसमें 2 से ज्यादा मैच खेले गए हों) में जीत दर्ज की है.
For the first time, India have emerged victorious in a bilateral women's T20I series (of 2+ matches) against England 🙌 #ENGvIND pic.twitter.com/G20AGbZskK
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 9, 2025
चौथे मैच में भारतीय गेंदबाजों का जलवा
मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम 20 ओवर में महज 126 रनों का स्कोर ही खड़ा कर पाई. भारत की तरफ से गेंदबाजी में राधा यादव और श्री चरणी ने 2-2 विकेट हासिल किए और बेहद ही इकोनॉमिकल साबित हुए. राधा ने 4 ओवर की गेंदबाजी में केवल 15 रन दिए.
शैफाली वर्मा ने मचाया कोहराम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की. शेफाली वर्मा ने 19 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उन्होंने इस पारी के दौरान 6 चौके जड़े. इसके बाद टीम इंडिया ने बिना किसी परेशानी के 17 ओवर में 4 विकेट खोकर ये मुकाबला अपने नाम कर लिया. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है. फिलहाल सीरीज में एक मैच और बचा है लेकिन उससे कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा और इंग्लैंड इसमें अपनी इज्जत बचाने के लिए उतरेगा.
इस सीरीज का आखिरी मुकाबला अब बर्मिंघम के मैदान पर 12 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी होगी और टीम इंडिया की निगाहें इसमें जीत हासिल करने पर होंगी.