---Advertisement---

क्रिकेट

INDM vs AUSM: सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में बनाई जगह, युवराज-शहबाज बने हीरो 

INDM vs AUSM: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 220 रन बनाए. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 126 रनों पर ही सिमट गई. टीम इंडिया ने मुकाबले में 94 रनों से जीत दर्ज करके फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है.

INDM vs AUSM
INDM vs AUSM


INDM vs AUSM: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और टीम इंडिया मास्टर्स की टीमें आमने-सामने थी. जहां पर शेन वॉटसन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया ने इसका फायदा उठाते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 220 रन बनाए. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 126 रनों पर ही सिमट गई. टीम इंडिया ने मुकाबले में 94 रनों से जीत दर्ज करके फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है.

टीम इंडिया के लिए चला युवराज सिंह का बल्ला  

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया मास्टर्स के लिए कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 30 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. अंबाती रायुडू 5 रन तो वहीं पवन नेगी सिर्फ 11 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे युवराज सिंह ने जिसके बाद जिम्मेदारी संभाली और 30 गेंदों में 59 रनों की आक्रामक पारी खेली.

 स्टुअर्ट बिन्नी ने भी 36 रन बनाए. अंत में युसूफ पठान ने 23 रन तो वहीं इरफान पठान ने 19 रन बनाए. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई भी गेंदबाज बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सका. जेवियर डोहर्टी और डेनियल क्रिश्चियन ने हालांकि 2-2 विकेट अपने नाम किया. 

---Advertisement---

फाइनल में पहुंच गई सचिन तेंदुलकर की टीम 

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम जब 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें अच्छी शुरुआत नहीं मिली. कप्तान और सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शॉन मार्श और बेन डंक ने 21-21 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला लेकिन वो जीत नहीं दिला सके. 

अंत में ऑलराउंडर बेन कटिंग ने भी 39 रनों की पारी खेली. नाथन रियरडन ने भी 21 रन ही बनाए. डेनियल क्रिश्चियन 2 रन को वहीं नाथन कुल्टर नाइल को अपना खाता भी नहीं खोल सके. जेवियर डोहर्टी ने भी सिर्फ 10 रन ही बनाए. जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम सिर्फ 126 रनों पर ही सिमट गई. 94 रनों से मिली जीत के कारण सचिन तेंदुलकर की टीम ने फाइनल में जगह बना ली. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: खत्म हुआ इंतजार, जानें कब होगा दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान का ऐलान?

भारतीय टीम के लिए शहबाज अहमद ने 4 विकेट झटके. इसके अलावा विनय कुमार और इरफान पठान ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी को भी 1-1 विकेट मिला. श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल से दूसरा फाइनलिस्ट मिलेगा. यह मुकाबला 14 मार्च को खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें: WPL 2025: मुंबई ने गुजरात को हराकर ऐलिमिनेटर मुकाबला जीता, फाइनल में दिल्ली से होगी भिड़ंत

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

View All Shorts