---Advertisement---

क्रिकेट

INDW vs RSAW: राणा जी की बेटी ने किया कमाल, फिर भी आईसीसी ने टीम इंडिया पर ठोका जुर्माना  

INDW vs RSAW: स्नेह राणा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कमाल कर दिया. उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट लिए और अपने वनडे करियर में पहली बार 5 विकेट लेने का शानदार कारनामा किया. उनकी गेंदबाजी की बदौलत ही भारत ने यह करीबी मुकाबला जीत लिया. 

Sneh Rana
Sneh Rana

INDW vs RSAW: प्रतिका रावल की शानदार अर्धशतकीय पारी और स्नेह राणा की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने मंगलवार को महिला ट्राई सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 15 रन से हरा दिया. यह मैच काफी रोमांचक रहा. भारत ने 6 विकेट पर 276 रन बनाए.  इसके बाद स्नेह राणा ने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से कमाल कर दिया. उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट लिए और अपने वनडे करियर में पहली बार 5 विकेट लेने का शानदार कारनामा किया. उनकी गेंदबाजी की बदौलत ही भारत ने यह करीबी मुकाबला जीत लिया. 

स्नेह राणा ने गेंदबाजी से किया कमाल 

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनीं स्नेह राणा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत को जीत दिलाई. उन्होंने 10 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट लिए. उनके सामने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ ताजमिन ब्रिट्स ने जरूर शानदार 109 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम 49.2 ओवर में 261 रन पर ऑलआउट हो गई. मैच के आखिरी हिस्से में दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 21 रन के अंदर गंवा दिए. राणा ने पारी के 48वें ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए और वहीं से भारत की जीत पक्की हो गई. भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. स्नेह राणा ने श्रीलंका के खिलाफ भी 3 विकेट हासिल किया था.

ये भी पढ़ें: INDW vs RSAW: आईपीएल के बीच टीम इंडिया ने रचा इतिहास, लगातार दूसरे मुकाबले में दर्ज की बड़ी जीत

---Advertisement---

आईसीसी ने ठोका जुर्माना 

मुकाबले में एक ओवर लेट डालने के कारण आईसीसी ने टीम इंडिया पर स्लो ओवर रेट के नियम का प्रयोग करके 5 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है. हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस सीरीज में पहली बार ऐसी गलती की है. अब भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 4 मई को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. अगर भारतीय टीम ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की तो वो इस ट्राई सीरीज के फाइनल में आसानी से जगह बना सकती है.

ये भी पढ़ें: DC vs KKR: 3 गेंद पर गिरे तीन विकेट, फिर भी मिचेल स्टार्क को नहीं मिली हैट्रिक

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rajasthan Royals
क्रिकेट

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के शतक के बाद RR के लिए बुरी खबर, ये मैच विनर हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर

वैभव सूर्यवंशी के शानदार शतक के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं. टीम के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं.

View All Shorts