IND vs RSAW: भारतीय टीम मौजूदा समय में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज खेल रही है. श्रीलंका को बुरी तरह से हराने के बाद भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलने उतरी. जहां पर हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसका फायदा उठाकर टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 276 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा साउथ अफ्रीका की टीम नहीं कर सकी और 15 रनों से मुकाबला हार गई.
Women's Tri-Series 2025. India (Women) Won by 15 Run(s) https://t.co/QcuNaBgjn8 #INDvSA #Womenstrinationseries2025
---Advertisement---— BCCI Women (@BCCIWomen) April 29, 2025
टीम इंडिया ने खड़ा किया था बड़ा स्कोर
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए प्रतिका रावल ने 78 रन बनाए. वहीं उनका साथ देते हुए स्मृति मंधाना ने भी 36 रनों की पारी खेली. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी हरलीन देओल ने भी 29 रन जोड़े. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 41 रनों की पारी खेली. जेमिमा रोड्रिग्स ने भी कप्तान का साथ देते हुए 41 रन ही बनाए. अंत में ऋचा घोष ने भी 14 गेंदो में 24 रन बनाए. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 276 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए नोकुलुलेको म्लाबा ने 2 विकेट हासिल किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ के टिकट के लिए किस टीम को चाहिए कितनी जीत? जानें पूरा गणित
लगातार दूसरा मुकाबला जीती टीम इंडिया
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज तैजमिन ब्रिट्स ने शानदार बल्लेबाजी करके 109 रनों की पारी खेली. कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने भी 43 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के रहते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम मुकाबला जीतते हुए नजर आ रही थी, लेकिन टीम इंडिया के लिए स्नेह राणा ने 5 विकेट हासिल करके मैच का रुख बदल दिया. अंत में टीम इंडिया को 15 रनों से जीत मिली. लगातार 2 जीत के साथ टीम इंडिया मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर नजर आ रही है. भारतीय टीम एक और जीत दर्ज करके सीधे फाइनल में जगह बना सकती है.
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद सकते में आई ICC और ACC, भारत-पाकिस्तान के 7 मैच होंगे रद्द?