---Advertisement---

 
क्रिकेट

बांग्लादेश सीरीज से पहले बढ़ी पाकिस्तान टीम की टेंशन, स्टार खिलाड़ियों की चोट ने बिगाड़े हालात!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले महीने बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली है, लकेिन उससे पहले टीम के खिलाड़ियों की चोट ने टेंशन बढ़ा दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले महीने बांग्लादेश का दौरा करने वाली है. जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. हालांकि, इस सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है. टीम के कई अहम खिलाड़ी या तो फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं या पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं. इससे न केवल टीम कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है, बल्कि सिलेक्टर्स की टेंशन भी बढ़ गई है. इन सबमें सबसे बड़ा झटका उप-कप्तान और ऑलराउंडर शादाब खान की गैरमौजूदगी है.

शादाब खान लंबे समय से इंजर्ड

शादाब खान को लंबे समय से दाहिने कंधे में दर्द की शिकायत है, जिसके चलते उन्हें अब सर्जरी की जरूरत पड़ी है. यह सर्जरी यूनाइटेड किंगडम में कराई जाएगी और इस प्रक्रिया के कारण वह लगभग तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. शादाब की अनुपस्थिति से टीम को ना केवल गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी और रणनीति में भी बड़ा नुकसान होगा.

---Advertisement---

नसीम शाह और वसीम जूनियर भी फिट नहीं

तेज गेंदबाज नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर भी अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. उनके बांग्लादेश दौरे पर जाने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. दोनों खिलाड़ी रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं और मेडिकल टीम की हरी झंडी का इंतजार है. इन हालात में चयनकर्ता विकल्पों की तलाश में जुट गए हैं.

इस खिलाड़ी को स्क्वॉड में किया जा सकता है शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. सलमान ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने चार मैचों में नौ विकेट झटके थे. इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर सुफियान मुकीम की टीम में जगह पक्की मानी जा रही है. उन्होंने 10 टी20 मुकाबलों में अब तक 18 विकेट लिए हैं.

---Advertisement---

सीनियर खिलाड़ियों को फिर से किया गया नजरअंदाज

हारिस रउफ का नाम भी टीम लिस्ट में होगा, लेकिन सूत्रों के अनुसार वह तीनों मुकाबलों में नहीं खेलेंगे. इसका मतलब है कि टीम की गेंदबाजी इकाई युवा और अनुभवहीन चेहरों पर निर्भर रहेगी. चौंकाने वाली बात यह है कि सीनियर खिलाड़ियों बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है. पिछली घरेलू सीरीज की तरह इस बार भी ये तीनों स्टार खिलाड़ी चयन के दायरे में नहीं हैं.

16 जुलाई को बांग्लादेश पहुंचेगी बांग्लादेश की टीम

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीनों टी20 मुकाबले ढाका के शेरे-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसका पहला मुकाबला 20 जुलाई, दूसरा मुकाबला 22 जुलाई और तीसरा मुकाबला 24 जुलाई को खेला जाएगा. ये तीनों मैच भारतीयसमानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होगा. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम 16 जुलाई को ढाका पहुंचेगी, जिसके बाद खिलाड़ी अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लेंगे. चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट इस दौरान खिलाड़ियों की अंतिम फिटनेस रिपोर्ट के आधार पर प्लेइंग 11 का चयन करेंगे.

ये भी पढ़ें:- RR से अलग होंगे कप्तान Sanju Samson? इस टीम ने अपने साथ जोड़ने का बना लिया है पूरा मन

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.