---Advertisement---

 
क्रिकेट

Virat Kohli के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की इनसाइड स्टोरी! BCCI को लेकर भी हुआ बड़ा खुलासा 

Virat Kohli Retirement: इस बीच विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की इनसाइड स्टोरी सामने आ रही है. इसके साथ ही बीसीसीआई से जुड़े बड़े एंगल की पोल भी खुल गई है.

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli Retirement: इंग्लैंड सीरीज की तैयारी कर रहे विराट कोहली ने अचानक टेस्ट फॉर्मेट को क्यों अलविदा कह दिया. रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलकर कोहली अपने टेस्ट करियर को बड़ा करने का प्रयास कर रहे थे और फिर उन्होंने अपने फेवरेट फॉर्मेट को ही क्यों छोड़ दिया. ऐसा सवाल फिलहाल सभी भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में चल रहा है. इस बीच विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की इनसाइड स्टोरी सामने आ रही है. इसके साथ ही बीसीसीआई से जुड़े बड़े एंगल की पोल भी खुल गई है. 

क्यों अचानक विराट कोहली ने लिया संन्यास? 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले को लेकर चर्चा चल रही है. इस बीच दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा कर दिया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने कोहली को बता दिया था कि उनकी जगह टेस्ट टीम में पक्की नहीं है. कहा जा रहा है इंग्लैंड दौरे से कोहली को ड्रॉप भी किया जा सकता था. ऐसे में किंग कोहली ने ड्रॉप होने से पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना बेहतर समझा. इसके साथ ही रिपोर्ट्स आ रही थी कि बीसीसीआई ने कोहली को संन्यास नहीं लेने की गुजारिश की थी. जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने कोहली से कोई गुजारिश नहीं की थी.  

ये भी पढ़ें: RCB vs KKR मैच में विराट को स्पेशल ‘गिफ्ट’ देने की तैयारी में फैंस, बना लिया गया है खास प्लान

---Advertisement---

युवा खिलाड़ियों पर निवेश करना चाहती है मैनेजमेंट 

साल की शुरुआत में रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. वहीं 7 मई को रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इन दोनों दिग्गजों के बाद कोहली के संन्यास से अब साफ हो गया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है. अनुभवी खिलाड़ियों की बात करें तो अब रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और मोहम्मद शमी ही टीम में ऐसे हैं, जो 10 साल से खेल रहे हैं. बाकी पूरी टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बचे हुए मैचों के लिए कौन-कौन लौट रहा? ये रही सभी 10 टीमों के विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.