---Advertisement---

 
क्रिकेट

International Masters League: मैदान पर फिर जलवा दिखाएंगे सचिन-लारा समेत ये दिग्गज, जानें कब से शुरू होगी लीग

क्रिकेट में भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से बल्ले के साथ एक्शन में नजर आने वाले हैं. International Masters League में सचिन टीम इंडिया के कप्तान होंगे. यहां देखिए की उनके अलावा और कौन से दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेने जा रहे हैं.

International Masters League
International Masters League

International Masters League: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक बार फिर से बल्ले से अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. साल 2013 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कई तरह की लीग में हिस्सा लिया है. सचिन के फैंस को उनको खेलते हुए देखने की चाह रखते हैं. 51 साल की उम्र में फिर से वो क्रिकेट के मैदान पर उतरने वाले हैं. भारत में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आयोजन होने जा रहा है जिसमें सचिन तेंदुलकर समेत कई बड़े क्रिकेट के धुरंधर खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे सचिन

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. क्रिकेट के कई दिग्गजों के साथ सचिन फिर से बल्ले से चमक बिखेरते हुए नजर आएंगे. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की शुरूआत 22 फरवरी से होने जा रही है और आखिरी मुकाबला 16 मार्च को खेला जाएगा. सचिन तेंदुलकर इस लीग में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. इस लीग में भारत के अलावा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम भी हिस्सा ले रही हैं.

---Advertisement---

कई दिग्गज खेलते हुए आएंगे नजर

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ साथ कई और दिग्गज खिलाड़ी भी इस लीग में खेलेंगे. श्रीलंका की कप्तानी कुमार संगाकारा के हाथों में होगी, ऑस्ट्रेलिया की कमान ऑलराउंडर शेन वॉटसन संभालेंगे, वेस्टइंडीज के लिए दिग्गज ब्रायन लारा कप्तानी करेंगे, महान ऑलराउंडर जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे और इंग्लैंड की टीम के लिए इयोन मॉर्गन कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ ही आपको बता दें इस दिग्गज खिलाड़ियों की लीग में दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को आयुक्त बनाया गया है.

---Advertisement---

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की टीमें और कप्तान

देशकप्तान
भारतसचिन तेंदुलकर
वेस्टइंडीजब्रायन लारा
ऑस्ट्रेलियाशेन वॉटसन
दक्षिण अफ्रीकाजैक कैलिस
इंग्लैंडइयोन मॉर्गन

सुनील गावस्कर ने इस लीग के शुरू होने को लेकर कहा ‘‘अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग क्रिकेट को गौरवांवित करती है क्योंकि यह खेल के कुछ सर्वकालिक शीर्ष खिलाड़ियों को एक साथ लाती है।’’ इस लीग के सभी मुकाबले भारत में ही तीन मैदानों पर खेले जाएंगे. नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम, राजकोट का निरंजन शाह स्टेडियम और रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग के मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. 

ये भी पढ़िए- Vidarbha vs Maharashtra: फिर गरजा करुण नायर का बल्ला, इन 2 बल्लेबाजों ने भी जमाए शतक

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.