International Masters League: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक बार फिर से बल्ले से अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. साल 2013 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कई तरह की लीग में हिस्सा लिया है. सचिन के फैंस को उनको खेलते हुए देखने की चाह रखते हैं. 51 साल की उम्र में फिर से वो क्रिकेट के मैदान पर उतरने वाले हैं. भारत में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आयोजन होने जा रहा है जिसमें सचिन तेंदुलकर समेत कई बड़े क्रिकेट के धुरंधर खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे सचिन
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. क्रिकेट के कई दिग्गजों के साथ सचिन फिर से बल्ले से चमक बिखेरते हुए नजर आएंगे. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की शुरूआत 22 फरवरी से होने जा रही है और आखिरी मुकाबला 16 मार्च को खेला जाएगा. सचिन तेंदुलकर इस लीग में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. इस लीग में भारत के अलावा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम भी हिस्सा ले रही हैं.
The moment we’ve all been waiting for is finally here! 🤩✨
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) January 16, 2025
The #IMLT20 begins soon, and it’s going to be bigger, better & more electrifying than ever! 🔥
Are you 🫵 ready to be a part of something truly incredible!? #DateReveal pic.twitter.com/EIjzLMk4hB
कई दिग्गज खेलते हुए आएंगे नजर
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ साथ कई और दिग्गज खिलाड़ी भी इस लीग में खेलेंगे. श्रीलंका की कप्तानी कुमार संगाकारा के हाथों में होगी, ऑस्ट्रेलिया की कमान ऑलराउंडर शेन वॉटसन संभालेंगे, वेस्टइंडीज के लिए दिग्गज ब्रायन लारा कप्तानी करेंगे, महान ऑलराउंडर जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे और इंग्लैंड की टीम के लिए इयोन मॉर्गन कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ ही आपको बता दें इस दिग्गज खिलाड़ियों की लीग में दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को आयुक्त बनाया गया है.
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की टीमें और कप्तान
देश | कप्तान |
---|---|
भारत | सचिन तेंदुलकर |
वेस्टइंडीज | ब्रायन लारा |
ऑस्ट्रेलिया | शेन वॉटसन |
दक्षिण अफ्रीका | जैक कैलिस |
इंग्लैंड | इयोन मॉर्गन |
सुनील गावस्कर ने इस लीग के शुरू होने को लेकर कहा ‘‘अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग क्रिकेट को गौरवांवित करती है क्योंकि यह खेल के कुछ सर्वकालिक शीर्ष खिलाड़ियों को एक साथ लाती है।’’ इस लीग के सभी मुकाबले भारत में ही तीन मैदानों पर खेले जाएंगे. नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम, राजकोट का निरंजन शाह स्टेडियम और रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग के मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़िए- Vidarbha vs Maharashtra: फिर गरजा करुण नायर का बल्ला, इन 2 बल्लेबाजों ने भी जमाए शतक