---Advertisement---

 
क्रिकेट

IML 2025, Team India Squads: भारतीय टीम के फिर कप्तान बने सचिन तेंदुलकर, तबाही मचाएंगे युवराज-रैना समेत ये दिग्गज

IML 2025, Team India Squads: IML के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टीम की कप्तानी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर करेंगे. उनके साथ युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे.

IML 2025, Team India Squads
IML 2025, Team India Squads

IML 2025, Team India Squads: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक तरफ जहां 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इस टूर्नामेंट के बीच दिग्गज भी मैदान पर लौटेंगे. 22 फरवरी से भारत में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें संन्यास ले चुके हीरो मैदान पर जलवा दिखाएंगे. इस लीग में हिस्सा लेने वाली टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कप्तान बने हैं, जबकि युवराज, रैना, इरफान पठान जैसे दिग्गज टीम में शामिल हैं.

इस लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें ग्रुप स्टेज में एक दूसरे से 1-1 मैच खेलेंगी. जो भी टॉप 4 टीमें रहेंगे वो सेमीफाइनल में जगह पक्की करेंगी. टूर्नामेंट का पहला मैच 22 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच शाम 7.30 बजे से होगा.

---Advertisement---

कहां-कहां होंगे मैच?

भारत में होने जा रही इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के सभी मैच जगह पर होंगे. नवी मुंबई , वडोदरा और रायपुर वेन्यू बनाए गए हैं. खास बात ये है कि टूर्नामेंट के पहले 5 मैच नवी मुंबई, फिर अगले 6 मुकाबले राजकोट और सेमीफाइनल और फाइनल समेत बचे हुए 7 मुकाबले रायपुर में खेले जाने हैं.

IML 2025 में हिस्सा लेने वाली टीमें

  • भारत
  • श्रीलंका
  • इंग्लैंड
  • ऑस्ट्रेलिया
  • वेस्टइंडीज
  • साउथ अफ्रीका

IML 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां दिखेगी?

जियोस्टार के डिज्नी+ हॉटस्टार, कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी+एचडी) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर सभी मैच देखे जा सकते हैं.

ऐसा है भारत का पूरा स्क्वाड

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायुडू, युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार,पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: दुबई में है रोहित का दबदबा, 7 साल पहले यहीं जीता था एशिया कप 

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.