---Advertisement---

 
क्रिकेट

IML 2025: 6 मैचों में ठोक डाले 3 शतक, चौके-छक्कों की बारिश से जीता सबका दिल, कौन है ये धुरंधर?

IML 2025: 'इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025' का खिताब भारत ने जीता. इस लीग में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया भी शामिल थी. भले ही ऑस्ट्रेलिया खिताब की रेस से बाहर हो गई थी, लेकिन कंगारू टीम के एक धुरंधर ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया.

International Masters League 2025 Shane Watson
International Masters League 2025 Shane Watson

IML 2025: एक कहावत है कि ‘शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए शिकार करना नहीं भूलता’. क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इसे कहावत को एक बार फिर सच कर दिया है. हाल में खेले गए ‘इंटरनेशनल मास्टर्स लीग’ 2025 में 43 साल के बल्लेबाज शेन वॉटसन ने अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से दुनिया को हिला दिया. उनके सामने जो भी गेंदबाज आया, उसकी जमकर पिटाई हुई. वॉटसन उसी रंग में दिखे जिसके लिए वो पहचाने जाते थे. मैदान उन्होंने ऐसे चौके-छक्के उड़ाए, जिसे देख विरोधी भी उनके फैन हो गए.  

भले ही इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई, लेकिन शेन वॉटसन ने कमाल की बैटिंग करते हुए सभी का दिल जीत लिया. वॉटसन ने 6 मैचों में 120.33 की औसत से 361 रन बनाए. उनके बल्ले से 34 चौके और 6 छक्के निकले. उनके नाम इस सीजन सबसे ज्यादा 3 शतक हैं.

इन 3 टीमों के खिलाफ लगाए शतक

1. पहला शतक- साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोका, जिसमें 61 गेंदों पर 122 रन बनाए, इस पारी में 9 चौके और इतने ही छक्के शामिल थे.

2. दूसरा शतक- भारत के खिलाफ आया. 52 गेंदों पर 110 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे.

3. तीसरा शतक– वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 गेंदों पर 107 रन बनाए, जिसमें 205.77 का स्ट्राइक रेट रहा. उनके बल्ले से 9 छक्के और इतने ही चौके निकले.

IML 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज (Top 5 batsmen who scored the most runs in IML 2025)

  • शेन वॉटसन-  6 मैचों में 361 रन
  • लेंडन सिमंस- 6 मैचों में 351 रन
  • ड्वेन स्मिथ- 7 मैचों में 264 रन
  • बेन डंक- 5 मैचों में 258 रन
  • असेला गुणरत्ने- 6 मैचों में 252 रन

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स का ये स्टार खिलाड़ी हुआ धोनी का मुरीद, ‘…वो मेरा नाम जानते हैं यही बड़ी बात हैं’

ये भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी ने इस गेंदबाज को बताया वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे खतरनाक! नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.