INDM vs WIM: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स आमने-सामने थी. जहां पर कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी किया और 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 148 रन बनाया. इस लक्ष्य का पीछा टीम इंडिया ने बेहद आसानी से करके 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट को भी अपने नाम कर लिया. अंबाती रायडू इस जीत के सबसे बड़े हीरो बने.
𝙍𝙖𝙮𝙪𝙙𝙪 𝙍𝙞𝙨𝙚𝙨! 💪
Ambati Rayudu anchors the innings with a stellar 𝟕𝟒(𝟓𝟎) in the IMLT20 final! 🙌
Watch the Grand Finale 👉 LIVE now on @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits! 📺📲#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/3tkglwio3Q---Advertisement---— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 16, 2025
वेस्टइंडीज ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ड्वेन स्मिथ ने 35 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. कप्तान ब्रायन लारा सिर्फ 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. इसके अलावा विलियम पर्किन्स, रवि रामपॉल और चैडविक वाल्टन भी बुरी तरह से फेल हो गए.
हालांकि लेंडल सिमंस ने एक छोर संभाल कर 57 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए विनय कुमार ने 3 विकेट हासिल किया. इसके अलावा शाहबाज नदीम ने भी 2 विकेट झटके. पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.
WHAT A START! 🤯
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 16, 2025
Brian Lara is OUT! ☝️ Vinay Kumar delivers a crucial wicket – #IndiaMasters off to a strong start! 🔥
Watch the Grand Finale 👉 LIVE now on @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits! 📺📲#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/D3xqXFICNT
ये भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी बने इस भारतीय खिलाड़ी के फैन, बताया इस दौर का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
टीम इंडिया बनी चैंपियन
भारतीय टीम जब 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 25 रनों की बेहद अहम पारी खेली. उनका साथ देते हुए सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू ने 50 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. रायडू की पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. गुरकीरत सिंह मान ने 14 रन बनाए तो वहीं युसूफ पठान तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. युवराज सिंह ने नाबाद 13 रन बनाए तो वहीं स्टुअर्ट बिन्नी ने अंत में नाबाद 16 रन बनाए. जिसकी मदद से टीम इंडिया ने ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का खिताब जीत लिया.
𝐓𝐫𝐚𝐝𝐞𝐦𝐚𝐫𝐤 𝐓𝐞𝐧𝐝𝐮𝐥𝐤𝐚𝐫 Upper cut! 🤌
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 16, 2025
Watch the Grand Finale 👉 LIVE now on @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits! 📺📲#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/N7u94Tfp8h
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ पूरे सीजन के लिए बाहर