---Advertisement---

क्रिकेट

भारत के खिलाफ इंजमाम उल हक ने उगला जहर, सभी देशों से की IPL बॉयकॉट की मांग

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन से तिलमिलाए पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने IPL को लेकर बड़ा बयान दिया है. इंजमाम ने सभी देशों से अपील की है कि वे अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने ना भेजें.

Inzamam ul Haq
Inzamam ul Haq

Inzmam Ul Haq on IPL: पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. 19 फरवरी से शुरू हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा, लेकिन टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा और अगर भारत फाइनल में पहुंच जाता है, तो फाइनल भी पाकिस्तान से बाहर खेला जाएगा.

मेजबान पाकिस्तान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है और टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है. अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो वह भी दुबई में ही होगा. कुछ क्रिकेटरों ने इसे भारतीय टीम के लिए फायदा और वर्ल्ड क्रिकेट में BCCI का दबदबा बताया है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने सभी देशों से अपील की है कि वे अपने खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने ना भेजें.

---Advertisement---

BCCI के खिलाफ एकजुट हों बाकी क्रिकेट बोर्ड: इंजमाम उल हक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन की हर जगह चर्चा हो रही है. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है. पाकिस्तान के एक टीवी शो पर बात करते हुए इंजमाम ने कहा,

“चैंपियंस ट्रॉफी को एक तरफ रखो, लेकिन देखो कि कैसे सारे टॉप प्लेयर्स आईपीएल में जाकर खेलते हैं. भारतीय खिलाड़ी किसी और लीग में नहीं खेलते. अगर BCCI अपने खिलाड़ियों को दूसरे लीगों में नहीं भेजता है तो बाकी क्रिकेट बोर्ड्स को भी स्टैंड लेना चाहिए और अपने प्लेयर्स को आईपीएल में भेजना बंद कर देना चाहिए.”

---Advertisement---

IPL बनाम बाकी T20 लीग्स

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग मानी जाती है, जहां दुनियाभर के टॉप क्रिकेटर खेलते हैं. कई बार तो विदेशी खिलाड़ी अपने नेशनल मैच छोड़कर भी आईपीएल को प्राथमिकता देते हैं. हालांकि, बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को किसी अन्य विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता. कोई भारतीय खिलाड़ी केवल रिटायरमेंट के बाद ही किसी विदेशी लीग में खेल सकता है.

आईपीएल में पाकिस्तानी प्लेयर्स बैन

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना प्रतिबंधित है. हालांकि, पहले सीजन (2008) में पाकिस्तान के कई प्लेयर्स आईपीएल का हिस्सा थे, लेकिन मुंबई आतंकी हमले (26/11) के बाद से उन्हें बैन कर दिया गया. तब से अब तक कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा नहीं बन पाया है. हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद ने ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त करने के बाद आईपीएल में खेला. उन्होंने पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया था.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले टॉप की जंग, इन 3 धमाकेदार भिड़ंत पर रहेगी सबकी नजरें

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025: पाकिस्तान में शुरू होंगे रोमांचक मुकाबले

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर मैच पाकिस्तान में 9 अप्रैल से शुरू होंगे, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. शेड्यूल के अनुसार, पाकिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे.

View All Shorts