बीच IPL-18 दिल्ली कैपिटल्स में हुआ नया खेल शुरू, केएल राहुल ने निकाली केविन पीटरसन की कैमरे के सामने हेकड़ी!
दिल्ली कैपिटल्स में आईपीएल सीजन-18 के दौरान एक नया खेल शुरू हो गया है. वैसे तो दिल्ली अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि टीम मेंटोर केविन पीटरसन और स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा. दरअसल, पीटरसन अपनी छुट्टी के बाद टीम से वापस जुड़ गए हैं, लेकिन उनकी इसी वापसी को केएल राहुल ने शर्मिंदगी वाली वापसी बना दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर…

IPL 2025: आईपीएल सीज़न-18 में केएल राहुल का सिर्फ खेलने का अंदाज़ नहीं बदला बल्कि उनके बदले तेवर भी बदल गए है. जहां वो अपने दिल के कोने में छिपे हर दर्द का इलाज ढूंढ रहे हैं. वहीं जिसे जहां मुमकिन हो वहीं करारा जवाब भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब केएल राहुल ने एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स के टीम मेंटोर बने केविन पीटरसन की बोलती सरेआम बंद कर दी.
Thanks KL, now we know what a mentor does 😂 pic.twitter.com/JXWSVJBfQS
---Advertisement---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 19, 2025
छुट्टी से लौटे पीटरसन पर कसा तंज
दरअसल, केविन पीटरसन इसी सीज़न से दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर बने हैं. उनकी मेंटोरशिप का असर भी टीम के खेल में नज़र आया है. लेकिन पिछले दिनों पीटरसन ने उस वक्त अपने फैसले से सभी को चौंका दिया जब वो बीच सीज़न छुट्टी पर मालदीव चले गए थे. छुट्टी के बाद पीटरसन अब दिल्ली टीम के साथ वापस जुड़ गए है. दिल्ली का अगला मैच गुजरात टाइटंस से उन्हीं के होम ग्राउंड पर होना है.
शुक्रवार शाम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पीटरसन की गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल से मुलाकात हुई. मुलाकात में पीटरसन शुभमन से हाल-चाल पूछते हुए पूछते हैं कि ‘क्या हाल-चाल है ? मेंटोर क्या होता है? क्या आप मुझे बता सकते हैं कि मेंटोर क्या होता है?’ जिसपर वहीं खड़े केएल राहुल ने बीच में कूदते हुए तरारा तंज पीटरसन पर दे मारा. राहुल ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मेंटोर वो होता है जो बीच सीजन ही दो हफ्ते के लिए छुट्टी पर मालदीव चला जाता है.’
राहुल के तंज से सुलगे पीटरसन
हालांकि, केएल राहुल ने केविन पीटरसन पर ये तंज मज़ाकिया लहज़े में किया था, लेकिन दोनों की बातचीत का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब पीटरसन ने कैमरे के सामने अपनी ही टीम के मेंटोर की बोलती बंद की हो. इससे पहले आरसीबी के खिलाफ जब राहुल की पारी से दिल्ली को जीत मिली थी तब भी पीटरसन की कैमरे के सामने राहुल ने बोलती बंद कर दी थी. तब पीटरसन से तारीफ सुनने के बाद राहुल ने उन्हीं को उनका एक पुराना पोस्ट पढ़कर सुना दिया था.
Context – In 2024 Kevin Pietersen tweeted that "watching KL Rahul bat in the powerplay is the most boring thing". 🫣😂 Lucky he has a good memory 🤣 #IPL2025 #Cricket 🏏 pic.twitter.com/MZt8C5iETw
— Suleman Modan (@Figjamfan) April 12, 2025
राहुल और पीटरसन के बीच क्या?
इसमें कोई शक नहीं कि केएल राहुल फिलहाल पीटरसन के साथ जो कुछ भी कर रहे हैं वो पहली नज़र में मज़ाकिया ही लग रहा है. लेकिन पर्दे के पीछे की सच्चाई क्या है, इसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता, जिसकी वजह से कुछ और बातें भी शुरू हो गई हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा भी कहने वालों की कमी नहीं, जिनका दावा है कि राहुल अब पीटरसन के सामने अपने दिल की भड़ास निकाल रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि ये सब बातें सिर्फ मज़ाक तक ही सीमित रहें और टीम के माहौल पर इस चुटीली छींटाकशी का कोई असर ना पड़े.


ये भी पढ़ें- IPL 2025: 6 मैचों में सिर्फ 82 रन, जिससे कांपते थे बॉलर, उस दिग्गज का बल्ला खामोश, टीम के लिए बना ‘सिरदर्द’