2 अप्रैल की शाम गुजरात टाइटंस के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए आरसीबी को दोहरे झटके लगे. पहले तो अपने घर पर आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा. वहीं मैच में विराट कोहली को भी फील्डिंग करते हुए चोट लग गई. जिसके बाद विराट कोहली के मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगले मैच में खेलने पर सस्पेंस बन गया है.
KOHLI INJURY CONCERN! 🤕
– virat kohli suffers finger injury, fans send wishes for a speedy recovery. 🙏 pic.twitter.com/XBjpaS7KQR---Advertisement---— ݁ (@Worshipcric) April 2, 2025
कोहली के फैंस इस बात को लेकर बेकरार हैं कि विराट की चोट का मौजूदा अपडेट क्या है? तो आपको बता दें कि आरसीबी के कोच एंडी फ्लावर ने विराट की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. गुजरात टाइटंस से मैच के बाद कोच फ्लावर से विराट की चोट पर सवाल पूछा गया था. जिसके जवाब में फ्लावर ने बताया कि, ‘विराट की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, वो ठीक लग रहे हैं.’
गुजरात की पारी के दौरान 12वें ओवर में विराट कोहली बाउंड्री पर एक चौका रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए थे. तब गेंद उनकी उंगलियों पर सीधा लग गई थी. इसी के बाद कोहली को मैदान पर काफी दर्द में देखा गया था. उनको दर्द में देखने के बाद फिजियो ने भी विराट को फर्स्ट-एड दिया था. हालांकि चोट के बाद भी विराट ने मैच में फील्डिंग की और मैदान नहीं छोड़ा था. कोहली की इसी चोट को लेकर फैंस काफी परेशान नज़र आ रहे थे.
बात करें आईपीएल के बुधवार शाम खेले गए मैच की तो इस मुकाबले में आरसीबी को सीज़न-18 में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने गुजराट टाइटंस के खिलाफ 169/8 का स्कोर बनाया था. जवाब में जीटी ने 13 गेंद बाकी रहते ही सिर्फ 2 विकेट खोकर मैच में एक तरफा जीत हासिल कर ली.

आईपीएल में अपने पसंदीदा और आरसीबी के घरेलू मैदान पर विराट का बल्ला भी खामोश रहा और वो 6 गेंद पर सिर्फ 7 रन बना सके. आरसीबी की अगली टक्कर एमआई के खिलाफ मुंबई में 7 अप्रैल को होगी.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 GT vs RCB: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन निकला आगे, टॉप 5 में कितने भारतीय?