---Advertisement---

क्रिकेट

आईपीएल सीज़न-18 का मैच देखने की सोच रहे हैं, जानें कीमत समेत कैसे बुक करा सकते हैं टिकट?

एक तरफ जहां अगले सीज़न को लेकर फैंस में क्रेज़ बन रहा है तो वहीं कुछ फैंस इस सवाल को लेकर असमंजस में हैं कि इस बार आईपीएल टिकट्स की बुकिंग कहां से कर सकते हैं, टिकट्स कैसे उपलब्ध होंगी और उनकी कीमत क्या रहने वाली है? तो आईपीएल-18 की मैच टिकट बुकिंग को लेकर आपके सभी सवालों का जवाब हमारी ये रिपोर्ट देने वाली है.

IPL 2025 Tickets
IPL 2025 Tickets

इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न-18 का आगाज़ होने वाला है, पहला मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा. एक तरफ जहां अगले सीज़न को लेकर फैंस में क्रेज़ बन रहा है तो वहीं कुछ फैंस इस सवाल को लेकर असमंजस में हैं कि इस बार आईपीएल टिकट्स की बुकिंग कहां से कर सकते हैं, टिकट्स कैसे उपलब्ध होंगी और उनकी कीमत क्या रहने वाली है? तो आईपीएल-18 की मैच टिकट बुकिंग को लेकर आपके सभी सवालों का जवाब हमारी ये रिपोर्ट देने वाली है. 

सवाल – क्या आईपीएल-18 की मैच टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है?

जवाब – हां, आईपीएल की अलग-अलग फ्रैंचाइज़ियां अपने-अपने मैच वेन्यूज़ के मुताबिक टिकट की बिक्री शुरू कर चुकी हैं.

सवाल – आईपीएल की टिकट कहां और कैसे खरीद सकते हैं?

जवाब – आईपीएल मैच टिकट खरीदने का बेस्ट तरीका ऑनलाइन है. आप Bookmyshow और Paytm Insider जैसे प्लेटफ़ॉर्म से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा मैच वेन्यू के पास या कुछ स्टेडियम काउंटर्स से भी ऑफ़लाइन टिकट खरीदी जा सकती हैं.

---Advertisement---

सवाल – टिकट की कीमत कितनी होगी?

जवाब – टिकट की कीमत फ्रैंचाइज़ियों और स्टेडियम्स की क्षमता के अलावा कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है. मैच का महत्व और सीटिंग श्रेणी को देखते हुए भी इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है. IPL-18 के दौरान सबसे सस्ती टिकट की कीमत ₹500 रूपये जबकि महंगी टिकट की कीमत ₹5,000 रूपये तक हो सकती है.

सवाल – ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया कैसी है? 

जवाब – आईपीएल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया बेहद आसान है. टिकट बुक करने के लिए आप Bookmyshow और Paytm Insider जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां आप सीज़न का अपनी पसंद का मैच और तारीख चुनें, जिसके बाद पसंद की सीटिंग श्रेणी को चुनें. आपको टिकट की खरीद के लिए भुगतान भी करना होगा, जिसे आप आसानी से कर सकते हैं. अपनी टिकट खरीद की पुष्टि के लिए आपको दिए गए ईमेल या मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी प्राप्त होगा.

सवाल – टिकट बुकिंग में किन बातों का ध्यान रखें?

जवाब – आईपीएल एक बड़ा इवेंट है जिसे लेकर अच्छा खासा क्रेज़ देखने को मिलता है. यहां बड़ी और लोकप्रिय टीमों के मैच टिकट जल्दी बिक जाते हैं. अगर आप भी ऐसे मैच देखना चाहते हैं तो पहले प्लान करना अच्छा रहेगा. टिकट सिर्फ आधिकारिक वेबसाइटों से बुक करें और अनाधिकृत वेबसाइटों से बचें. 

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025:  Final में नहीं खेलेगा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला धुरंधर? इस टीम को लगा तगड़ा झटका

65 दिन में खेले जाएंगे कुल 74 मैच

आपको बता दें कि 2025 का इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 22 मार्च से शुरू हो रहा है. पूरा टूर्नामेंट 65 दिन तक चलेगा जिसमें देश के अलग-अलग शहरों में 10 टीमों के बीच 13 अलग-अलग वेन्यू पर 74 मैच खेले जाएंगे. तय शेड्यूल के मुताबिक लीग का क्वालीफायर-1 और एक एलीमिनेटर मैच हैदराबाद में खेला जाएगा जबकि क्वालीफायर-2 और फाइनल मुकाबला कोलकाता में होगा.

टूर्नामेंट का ओपनिंग और फाइनल मैच दोनों कोलकाता में होंगे, फाइनल के लिए 25 मई की तारीख तय की गई है. नॉकआउट राउंड के मैचों के लिए टिकट की बिक्री बाद में खुलेगी. पिछले सीजन की ही तरह शाम के मैच 7 बजकर 30 मिनट पर जबकि डबल हेडर के दिन दोपहर के मैच 3 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे. आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर मैच खेले जाने हैं. सीजन का पहला डबल हैडर मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: फाइनल मुकाबले में विनिंग टीम के साथ छेड़छाड़ करेंगे रोहित-गंभीर? कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव!

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Team India
क्रिकेट

ODI वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया का रोडमैप तैयार, आप भी कर लिजिए शेड्यूल नोट

Team India: वनडे वर्ल्ड कप 2027 अक्टूबर से दिसंबर के आसपास खेला जाएगा. इससे पहले भारत को 8 अलग-अलग टीमों के खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें कुल 27 मुकाबले शामिल हैं.

View All Shorts