IPL 2025, MI vs KKR: आईपीएल 2025 का रोमांच हर मैच के साथ बढ़ रहा है. अब तक हुए 11 मैचों में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिला है. आज यानी 31 मार्च को 18वें सीजन का 12वां मैच होना है, जिसमें मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच मुंबई अपने घर यानी वानखेड़े में खेलने वाली है. पहले दो मैच हार चुकी हार्दिक ब्रिगेड यह मैच जीतने की पूरी कोशिश में होगी. टीम के सीनियर ओपनर रोहित शर्मा पहले दो मैचों में प्लॉप रहे हैं. तीसरे मैच में भी उनके परेशानी बढ़ सकती है, क्योंकि केकेआर में स्टार ऑलराउंडर वापसी कर सकता है, जो रोहित को इस लीग में 10 बार आउट कर चुका है.
जब-जब ये खिलाड़ी रोहित के सामने आता है तो विकेट लेकर जाता है. ये कोई और नहीं बल्कि केकेआर के दिग्गज खिलाड़ी सुनील नरेन हैं, जो इस सीजन टीम के लिए दूसरा मैच नहीं खेले थे. उस मैच में केकेआर ने राजस्थान को हराया था. अब मुंबई के खिलाफ नरेन ना सिर्फ वापसी करेंगे बल्कि अपनी फिरकी से तबाही भी मचा सकते हैं.
🚨 GOOD NEWS FOR KKR 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 29, 2025
– Sunil Narine is training with the team ahead of the Mumbai Indians match. pic.twitter.com/KYEnHggSrQ
रोहित को आउट किया तो रच देंगे इतिहास
इतिहास के पन्ने पलटें तो टी20 क्रिकेट में सुनील नरेन ने अब तक 10 बार रोहित शर्मा को आउट कर चुके हैं. इतनी बार ड्वेन ब्रावो ने काइरन पोलार्ड को आउट किया है. अगर आज रोहित का शिकार नरेन कर गए तो वो टी20 में किसी एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में ब्रावो को पीछे छोड़ सकते हैं.
सुनील नरेन की होगी वापसी?
जब दूसरे मैच में राजस्थान के खिलाफ सुनील नरेन नहीं खेले थे तो मोईन अली को प्लेइंग 11 में जगह मिली थी. इससे पहले सीजन के पहले ही मैच में केकेआर का मुकाबला आरसीबी के साथ हुआ था, जिसमें सुनील नरेन केकेआर की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. उन्होंने 26 गेंदों पर 44 रन किए थे, उस पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इसके बाद उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट भी निकाला था.
किस टीम का पलड़ा है भारी?
दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक 34 मैच खेले जा चुके हैं, 23 मैचों में मुंबई की टीम ने जीत हासिल की, जबकि 11 मैचों में कोलकाता को जीत मिली. वानखेड़े स्टेडियम में दोनों के बीच 11 मुकाबले खेले गए, जिसमें से 9 बार एमआई जा चुके हैं, जिसमें से 9 बार मुंबई ने जीत हासिल की, जबकि केवल 2 मैच ही कोलकाता ने जीते। ऐसे में घरेलू मैदान पर MI की टीम का KKR पर पलड़ा भारी है।
- मैच डिटेल्स, 12वां मैच
- MI vs KKR
- तारीख- 31 मार्च
- स्टेडियम- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
- टाइम- टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM
MI vs KKR मैच की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस– रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर और सत्यनारायण राजू
कोलकाता नाइट राइडर्स- क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अंगकृष रघुवंशी
ये भी पढ़ें: ‘इन्हें जूते मारने चाहिए…’ बाबर आजम की बैटिंग पोजीशन पर बवाल, बासित अली ने दिया विवादित बयान