चेपॉक में खेले गए आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हरा दिया. दिल्ली से मिले 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में 158/5 का ही स्कोर बना पाई. सीएसके के तरफ से विजय शंकर ने सबसे ज्यादा 69 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि एमएस धोनी ने 30 रनों का योगदान दिया. वहीं, दिल्ली के लिए विपराज निगम ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए.
𝐰𝐰𝐰.delhicapitals.winThank you, Chepauk 🤗 pic.twitter.com/aLEkKB8v98
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 5, 2025