IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का 45 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच खेला जा रहा है. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा है और एमआई पलटन के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है. टीम की मालकिन नीता अंबानी ने इस मैच में सभी फैंस का दिल जीतने का काम किया है. इस मैच में मुंबई के लिए 19 हजार बच्चे स्टेडियम में चियर करते हुए नजर आएंगे. नीता अंबानी की तरफ से एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल (ESA) को बढ़ावा देने के लिए ये खास कदम उठाया है.
फ्री में मैच देख रहे 19 हजार बच्चे
एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल के तहत लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में MI फ्रेंचाइजी 19 हजार बच्चों को फ्री में मैच देखने का मौका दे रही है. इस पहल की शुरुआत साल 2010 में रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से की गई थी. इसका मकसद गरीब बच्चों के लिए शिक्षा और खेल को अच्छा बनाना है. नीता अंबानी इसको लेकर काफी भावुक और सक्रिय रहती हैं.
19,000 CHILDRENS AT WANKHEDE TO WATCH MI vs LSG MATCH 💙
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 27, 2025
– A Great intiative by Reliance Foundation. pic.twitter.com/SiV0XecCTI
ड्रेसिंग रूम में भावुक हो गईं नीता अंबानी
इस पहल के बारे में खिलाड़ियों को बताते हुए नीता अंबानी एक वाकया याद कर भावुक हो गई. इसका वीडियो मुंबई से ऑफिशियल हैंडल से भी शेयर किया गया है. उन्होंने कहा, ”मुंबई इंडियंस का अगला होम गेम बहुत स्पेशल होने वाला है. स्टेडियम में हमें सपोर्ट करने अल्प सुविधा प्राप्त बच्चे आ रहे हैं. वो अपने घर से लंबी कतारें तय कर सिर्फ एक मैच देखने आते हैं। मैं एक कहानी सुनाना चाहती हूं जो मेरे दिल के बहुत करीब है. जो बच्चे मैच देखने आते हैं हम उन्हें 4 टाइम खाना देते हैं. एक बार मैं उन बच्चों के साथ बैठी थी. मैंने देखा कि एक बच्ची अपना खाना नहीं खा रही थी. मैंने पूछा- क्या हुआ, आप खा क्यों नहीं रही? उसने जवाब दिया- ”मैं इसे अपने भाई के लिए बचा रही हूं, क्योंकि मेरे भाई ने जिंदगी में कभी केक नहीं चखा है.”
Mrs. Nita Ambani speaks to the team ahead of a match that goes beyond cricket. 💙#ESADay is about playing with heart — for thousands of young dreamers. ✨
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 25, 2025
Read more about this special day ➡ https://t.co/kCwdd4FvgM#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #EducationAndSportsForAll |… pic.twitter.com/BzyN3quhvj
मुंबई और लखनऊ के बीच होगा मुकाबला
मुंबई इंडियंस ने शुरुआती हार के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार मैचों में जीत दर्ज की है. टीम का अगला मुकाबला मजबूत दिख रही लखनऊ से है जिसमें जीत दर्ज कर फ्रेंचाइजी प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाएगी. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम रहेगा.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: प्लेऑफ की टेंशन छोड़ मालदीव घूमने निकली SRH, खिलाड़ी काट रहे मौज, देखें वीडियो