---Advertisement---

क्रिकेट

KKR vs RCB Highlights: IPL 2025 में आरसीबी की धमाकेदार शुरुआत, केकेआर को 7 विकेट से दी मात

IPL 2025 1st Match KKR vs RCB Highlights: आईपीएल के 18वें सीजन में आरसीबी ने शानदार शुरुआत की और केकेआर को उसी के घर में 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में आरसीबी को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 17वें ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 1st Match KKR vs RCB Highlights: आईपीएल 2025 का शानदार आगाज हो चुका है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 की जबरदस्त शुरुआत की और कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया. आरसीबी को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 17वें ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए फिल साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए, जबकि विराट कोहली 36 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंद में 34 रनों की पारी खेली. नीचे जानिए मैच से जुड़े बड़े अपडेट…

---Advertisement---

22:51 (IST) 22 Mar 2025
RCB की धमाकेदार जीत, KKR को 7 विकेट से रौंदा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 की जबरदस्त शुरुआत की और कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया. पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने शानदार रणनीति दिखाई और फिर 16 गेंदों में 34 रन ठोककर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए, जिसका पीछा करने उतरी RCB ने 6 ओवर में ही 80 रन ठोक दिए. बेंगलुरु ने सिर्फ 16.2 ओवर में टारगेट चेज कर लिया.

टीम के लिए फिल साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन जड़ दिए, जबकि विराट कोहली 36 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस जीत के साथ RCB ने 18 साल पुराना बदला भी पूरा कर लिया. साल 2008 में केकेआर ने पहले ओपनिंग मैच में RCB को हराया था, लेकिन 2025 में बेंगलुरु ने हिसाब बराबर कर दिया.

Spirited comeback with the ball ✅

Dominating effort with the bat ✅@RCBTweets are up and away in #tataipl#kkrhttps://t.co/C9xIFpQDTn#kkrvrcbpic.twitter.com/zs6fXmhYv9

— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025

22:42 (IST) 22 Mar 2025
आरसीबी को लगा तीसरा झटका

16वें ओवर की तीसरी गेंद पर आरसीबी को तीसरा झटका लगा. टीम के कप्तान रजत पाटीदार 16 गेंदों पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें वैभव अरोड़ा ने आउट किया.

22:30 (IST) 22 Mar 2025
विराट कोहली ने ठोका अर्धशतक

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. कोहली ने सिर्फ 30 गेंदों में चार चौके और 3 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया.

22:24 (IST) 22 Mar 2025
RCB का दूसरा विकेट गिरा

12वें ओवर की चौथी गेंद पर आरसीबी ने अपना दूसरा विकेट गंवाया. देवदत्त पडिक्कल 10 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें सुनील नरेन ने आउट किया.

22:11 (IST) 22 Mar 2025
RCB को लगा पहला झटका

9वें ओवर की तीसरी गेंद पर आरसीबी को पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया.

22:07 (IST) 22 Mar 2025
फिल साल्ट जड़ा अर्धशतक

RCB के ओपनर फिल साल्ट ने केकेआर के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 25 गेंद में 8 चौके 2 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा कर लिया है. आरसीबी ने 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 86 रन बना लिए हैं.

21:52 (IST) 22 Mar 2025
5 ओवर में 75 रन

आरसीबी ने 5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 75 रन बना लिए हैं. टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 21 गेंदों पर 48 रन बनाए, जबकि कोहली 10 गेंद पर 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

21:49 (IST) 22 Mar 2025
फिल साल्ट कर रहे रनों की बारिश

175 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी ने जबरदस्त शुरुआत की है. टीम के ओपनर फिल साल्ट और विराट कोहली ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पहले 3 ओवर में ही बिना किसी विकेट के स्कोर को 37 रन तक पहुंचा दिया है.

21:31 (IST) 22 Mar 2025
विराट-साल्ट ने की पारी की शुरुआत

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए विराट कोहली और फिल साल्ट पारी की शुरुआत करने आए हैं. केकेआर की ओर से तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा पहला ओवर फेंकने आए हैं.

21:18 (IST) 22 Mar 2025
KKR ने दिया 175 का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए. एक समय केकेआर का स्कोर 9.5 ओवर में एक विकेट पर 107 रन था, लेकिन जैसे ही कप्तान रहाणे और नरेन आउट हुए, टीम ताश की पत्तों की तरह बिखर गई. केकेआर के लिए कप्तान रहाणे ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. नरने ने 44 रनों की पारी खेली.आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. वहीं, जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए.

21:12 (IST) 22 Mar 2025
केकेआर का नौवां विकेट गिरा

20वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोलकाता का नौवां विकेट गिरा. हर्षित राणा सिर्फ 5 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए.

21:09 (IST) 22 Mar 2025
कोलकाता का सातवां विकेट गिरा

19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोलकाता ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया. अंगकृष रघुवंशी 22 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट पवेलियन लौटे. उन्हें तेज गेंदबाज यश दयाल ने जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट कराया.

20:53 (IST) 22 Mar 2025
KKR का छठा विकेट गिरा

16वें ओवर में कोलकाता का छठा विकेट गिरा. सुयेश शर्मा ने आंद्रे रसेल को सिर्फ 4 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. केकेआर ने 150 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिया है.

20:49 (IST) 22 Mar 2025
रिंकू सिंह भी लौटे पवेलियन

15वें ओवर की आखिरी गेंद पर केकेआर ने अपना पांचवा विकेट गंवाया. रिंकू सिंह 12 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर आउट हो गए.

20:40 (IST) 22 Mar 2025
कोलकाता का चौथा विकेट गिरा

13वें ओवर की पहली ही गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने RCB को एक और सफलता दिलाई. वेंकटेश अय्यर के रूप में केकेआर ने अपना चौथा विकेट गंवाया. उन्हें क्रुणाल ने बोल्ड किया. वेंकटेश ने 7 गेंद पर 6 रन बनाए.

20:29 (IST) 22 Mar 2025
केकेआर का तीसरा विकेट गिरा

11वें ओवर में कोलकाता ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया. कप्तान अजिंक्य रहाणे 31 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें क्रुणाल पांड्या ने पवेलियन भेजा. रहाणे ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. 

WELL PLAYED, RAHANE 🔥- 56 runs from just 31 balls on his KKR Captaincy debut, What an arrival by the man from Mumbai. pic.twitter.com/gm3RNc0s4d— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
20:26 (IST) 22 Mar 2025
KKR को लगा दूसरा झटका

10वें ओवर की आखिरी गेंद पर केकेआर को दूसरा झटका लगा. सुनील नरेन 26 गेंदों पर 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें रसिख सलाम ने आउट किया.

20:17 (IST) 22 Mar 2025
रहाणे ने जड़ा अर्धशतक

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आरसीबी के खिलाफ अर्धशतक जड़ा दिया है. रहाणे ने छक्का लगाकर सिर्फ 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

CAPTAINCY DEBUT FOR KKR...!!!- Rahane smashed fifty from just 25 balls, What a knock 🔥 pic.twitter.com/2UDmQYVoZt— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
20:00 (IST) 22 Mar 2025
6 ओवरों में 60 रन कूटे

केकेआर ने 6 ओवरों में 60 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे 15 गेंदों पर 38 जबकि सुनील नरेन 15 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:55 (IST) 22 Mar 2025
5 ओवर में कूट डाले 40 रन

पहला विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने गियर बदल दिया है. टीम ने सिर्फ 4 रनों पर क्विंटन डी कॉक के रूप में पहला विकेट खोया था, इसके बाद रहाणे और नरेन ने थोड़ा समय लिया और फिर रनों की बारिश शुरू कर दी है. पहले 5 ओवरों में टीम ने 40 रन कूट दिए हैं. पहले 3 ओवरों में सिर्फ 9 रन आए थे.

19:37 (IST) 22 Mar 2025
केकेआर को लगा पहला झटका

कोलकाता की टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें जोश हेजलवुड ने ओवर की पांचवीं गेंद पर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट कराया.

19:34 (IST) 22 Mar 2025
डिकॉक-नरेन ने पारी की शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत की. आरसीबी की ओर से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहला ओवर करने आए हैं.

19:22 (IST) 22 Mar 2025
RCB प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

19:22 (IST) 22 Mar 2025
KKR की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन)- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

19:20 (IST) 22 Mar 2025
KKR के कप्तान रहाणे ने क्या कहा?

अजिंक्य रहाणे ने कहा 'इस टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है. हमारी तैयारी अच्छी रही है, कोर ग्रुप भी ऐसा ही रहा है. पहले बल्लेबाजी करने और बाद में बचाव करने के लिए उत्सुक हूं. यह खिलाड़ियों को स्वतंत्रता देने और उन्हें एक इकाई के रूप में खेलने की अनुमति देने के बारे में है. हम 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं.

19:19 (IST) 22 Mar 2025
RCB के कप्तान ने क्या कहा?

रजत पाटीदार ने कहा 'हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, पिच सख्त लग रही है. आरसीबी का नेतृत्व करना अद्भुत है और महान खिलाड़ियों से सीखने का शानदार अवसर है. हमने पिछले 10-15 दिनों से उचित तैयारी की है. मैं इस प्रभावशाली खिलाड़ी को लेकर उलझन में हूँ. हम 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनरों के साथ जा रहे हैं.

19:18 (IST) 22 Mar 2025
RCB ने किया बॉलिंग का फैसला

RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिगं का फैसला किया है. केकेआर पहले बैटिंग करने उतर रही है.

18:56 (IST) 22 Mar 2025
विराट-रिंकू ने किया डांस

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान शाहरुख खान ने आरसीबी से विराट कोहली और रिंकू सिंह को मंच पर बुलाया. पहले रिंकू ने लुट पुट गया गाने पर जमकर डांस किया, फिर विराट ने 'झूमे जो पठान' पर डांस किया.

18:38 (IST) 22 Mar 2025
दिशा पाटनी ने मलंग-मलंग पर किया डांस

श्रेया घोषाल के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने मलंग-मलंग में डांस किया. फिर पंजाबी सिंगर करण औजला ने अपनी परफॉर्मेंस दी. अरिजीत सिंह, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन भी परफॉर्म कर सकते हैं.

18:36 (IST) 22 Mar 2025
श्रेया घोषाल ने गाए ये गाने

श्रेया घोषाल ने भूल भुलैया फिल्म के गाने मेरे ढोलना सुन...गाना गाया, फिर घूमर-घूमल और कर हर मैदान गाना गया. इसके बाद फिर पुष्पा-2 का गाना गया. इसके बाद उन्होंने ओम शांति ओम फिल्म का देखो ये शाम दिवानी..नगाड़े संग ढोल बाजे... और मां तुझे सलाम, वंदे मातरम् जैसे गाने गए.

18:27 (IST) 22 Mar 2025
श्रेया घोषाल ने गाए ये गाने

श्रेया घोषाल ने भूल भुलैया फिल्म के गाने मेरे ढोलना सुन...गाना गाया. फिर उसके बाद घूमर-घूमल और कर हर मैदान गाना गया, इसके बाद फिर पुष्पा-2 का गाना गया.

18:26 (IST) 22 Mar 2025
IPL-18 की ओपनिंग सेरेमनी शुरू

ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले पिछले 17 चैंपियन टीमों के नाम के आए, इसके बाद फिर शाहरुख ने पठान फिल्म के डायलॉग- 'पठान के घर में पार्टी रखोगे, तो पठान आएगा और पटाखे भी लाएगा…' से सेरेमनी की शुरुआत की.

18:16 (IST) 22 Mar 2025
श्रेया घोषाल की आवाज से झूमा स्टेडियम

ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज से फैंस का दिल जीत रहीं हैं.

Shreya Ghoshal with her beautiful voice in IPL opening ceremony ❤️ pic.twitter.com/8VKyfsLTTd

— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025

18:10 (IST) 22 Mar 2025
ओपनिंग सेरेमनी का आगाज

IPL 2025 के ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हो गया है. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान फैंस का अभिनंदन करते हुए इस रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की.

18:05 (IST) 22 Mar 2025
मैदान से हटे कवर्स

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. कोलकाता में बारिश रुक गई है और मैदान से कवर हटा लिए गए हैं. जल्द ही ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम शुरू होगा.

17:58 (IST) 22 Mar 2025
कोलकाता में कोहली का क्रेज

15:30 (IST) 22 Mar 2025
पहले मैच के लिए RCB की संभावित प्लेइंग 11

फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा/रसिख दार सलाम

15:29 (IST) 22 Mar 2025
पहले मैच के लिए केकेआर की संभावित प्लेइंग 11

सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

15:28 (IST) 22 Mar 2025
सलमान-शाहरूख दिखाएंगे जलवा

आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान भी जलवा दिखाने के लिए पहुंचने वाले हैं. वो सलमान के साथ मंच शेयर कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

15:26 (IST) 22 Mar 2025
बारिश मजा किरकिरा कर सकती है

आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी और पहले मैच में बारिश विलेन बन सकती है. कोलकात का मौसम खराब है. यहां शुक्रवार को काफी बारिश हुई थी. शनिवार सुबह भी बारिश हुई है. वेदर रिपोर्ट बता रही है कि मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है. मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा, इससे पहले शाम 6 बजे से ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

15:24 (IST) 22 Mar 2025
पहले मैच में आमने-सामने होंगी KKR vs RCB

IPL-2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में खेला जाना है, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. केकेआर ने जहां रहाणे को कप्तान बनाया है तो वहीं आरसीबी की कमान रजत पाटीदार संभाल रहे हैं. बेंगलुरु को पहले खिताब की तलाश है, जबकि केकेआर 3 खिताब जीत चुकी है.

15:22 (IST) 22 Mar 2025
सलमान समेत ये आएंगे ये सितारे!

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सलमान खान, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन भी ओपनिंग सेरेमनी में आ सकते हैं. सलमान अपनी फिल्म सिकंदर का प्रमोशन करने यहां आ सकते हैं.

15:22 (IST) 22 Mar 2025
IPL 2025 Opening Ceremony में कौन दिखाएगा जलवा

IPL 2025 Opening Ceremony Live: आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल और करन औजला अपनी परफॉर्मेंस देंगे. फिर एक्ट्रेस दिशा पटानी जलवा दिखाएंगी.

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

Vaibhav Suryavanshi
क्रिकेट

IPL 2025: ‘मुझे कोई डर नहीं, मैं इतना नहीं…’, ताबड़तोड़ शतक जड़ने के बाद वैभव सूर्यवंशी का बड़ा बयान

IPL 2025: राजस्थान के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा. इस शतक के दम पर ही टीम ने जीत दर्ज की है. युवा बल्लेबाज ने तूफानी बल्लेबाजी के बाद क्या कुछ कहा आइए आपको भी बताते हैं.

View All Shorts