रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 की जबरदस्त शुरुआत की और कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया. पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने शानदार रणनीति दिखाई और फिर 16 गेंदों में 34 रन ठोककर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए, जिसका पीछा करने उतरी RCB ने 6 ओवर में ही 80 रन ठोक दिए. बेंगलुरु ने सिर्फ 16.2 ओवर में टारगेट चेज कर लिया.
टीम के लिए फिल साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन जड़ दिए, जबकि विराट कोहली 36 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस जीत के साथ RCB ने 18 साल पुराना बदला भी पूरा कर लिया. साल 2008 में केकेआर ने पहले ओपनिंग मैच में RCB को हराया था, लेकिन 2025 में बेंगलुरु ने हिसाब बराबर कर दिया.
Spirited comeback with the ball ✅
Dominating effort with the bat ✅@RCBTweets are up and away in #tataipl#kkrhttps://t.co/C9xIFpQDTn#kkrvrcbpic.twitter.com/zs6fXmhYv9
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025