---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025 में ये 3 कप्तान कर सकते हैं रनों की बारिश, 2 जीत चुके हैं ऑरेंज कैप

IPL 2025 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इस बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पैट कमिंस को छोड़कर बाकी सभी फ्रेंचाइजियों ने भारतीय कप्तानों पर भरोसा जताया है. आइए जानते हैं कौन-से कप्तान इस सीजन सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. बस कुछ ही घंटों में इस मेगा टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत होने वाली है, जहां डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस बार 10 टीमों के बीच 74 मैच होंगे, जिसमें फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.

इस बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पैट कमिंस को छोड़कर बाकी सभी फ्रेंचाइजियों ने भारतीय कप्तानों पर भरोसा जताया है. पैट कमिंस, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं, जबकि बाकी 7 टीमें पूरी तरह से बल्लेबाज कप्तानों के भरोसे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि कौन-से कप्तान इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाएंगे? चलिए जानते हैं उन 3 कप्तानों के बारे में, जो इस सीजन बल्ले से धमाल मचा सकते हैं.

---Advertisement---

1. रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)

2020 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए डेब्यू करने वाले रुतुराज गायकवाड़ को फ्रेंचाइजी ने 18.5 करोड़ में रिटेन किया है. 2024 में एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद, रुतुराज को चेन्नई की कमान सौंपी गई. पहले ही सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 53 की औसत और 141.16 के स्ट्राइक रेट से 583 रन बनाए. हालांकि, CSK 2024 में प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी और पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रही.

रुतुराज के आईपीएल करियर की बात करें तो 66 मैचों की 65 पारियों में उन्होंने 2380 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. रुतराज ने 2021 सीजन में 635 रनों के साथ ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. अगर इस बार भी उनका बल्ला चला, तो वह सीजन के टॉप स्कोरर कप्तानों में से एक हो सकते हैं.

---Advertisement---

2. शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस)

2024 में हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस (MI) में जाने के बाद, गुजरात टाइटंस (GT) ने शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया. 2018 में KKR से डेब्यू करने के बाद 2022 में उन्होंने GT जॉइन की और तब से वह टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं. IPL में गिल का बल्ला खूब चलता है. उन्होंने आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता था.

गिल के आईपीएल करियर की बात करें तो, उन्होंने अब तक 103 मैचों की 100 पारियों में 3216 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं. 2024 में कप्तान के तौर पर उन्होंने 12 मुकाबलों में 38.72 की औसत और 147.40 की स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए थे. गिल का फॉर्म इस बार भी शानदार दिख रहा है, इसलिए वो इस लिस्ट में टॉप पर हैं.

3. संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का फॉर्म पिछले कुछ समय से शानदार रहा है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 18.5 करोड़ में रिटेन किया. 2016 और 2017 में दिल्ली के साथ खेलने के बाद संजू ने फिर से राजस्थान की टीम में वापसी की और 2021 में उन्हें कप्तानी सौंपी गई.

अपने आईपीएल करियर में संजू ने 168 मैचों की 163 पारियों में 138.69 के स्ट्राइक रेट से 4419 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं. 2024 में भी उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 16 मैचों की 15 पारियों में 531 रन ठोके, वो भी 48.27 की औसत और 153.46 के स्ट्राइक रेट से. ऐसे में इस बार भी उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें- KKR vs RCB: IPL 2025 के पहले मैच में कौन मारेगा बाजी? देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.