---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: प्लेऑफ के लिए 4 टीमों ने कर लिया क्वालीफाई, अब शुरू होगी टॉप 2 की ‘जंग’ 

IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में 4 फ्रेंचाइजियां पहुंच चुकी है. जिसमें मुंबई इंडियंस के अलावा पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का नाम शामिल है. अब जब 4 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है, तो टॉप 2 में जाने की जंग भी तेज हो जाएगी.

IPL 2025 Playoff
IPL 2025 Playoff

IPL 2025: मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में 59 रनों के बड़े अंतर से हराकर प्लेऑफ में सीट पक्की कर ली है. इसी के साथ आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में 4 फ्रेंचाइजियां पहुंच चुकी है. जिसमें मुंबई इंडियंस के अलावा पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का नाम शामिल है. अब जब 4 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है, तो टॉप 2 में जाने की जंग भी तेज हो जाएगी. 

टॉप 2 की जंग अब होगी शुरू 

आईपीएल 2025 के लीग स्टेज में अभी 7 मुकाबले और खेले जाने हैं. इन सभी मुकाबलों के खत्म होने के बाद ही टॉप 2 टीमों का फैसला होगा. टॉप 2 में रहने वाली टीमों को प्लेऑफ में बड़ा फायदा मिलता है. उनको फाइनल में जगह बनाने के लिए 2 मौके मिलते हैं. टॉप 2 टीमों के बीच क्वालीफायर 1 खेला जाएगा. जिसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी तो वहीं हारने वाली क्वालीफायर 2 खेलेगी. वहीं नंबर 3 और नंबर 4 पर रहने वाली टीम को एलिमिनेटर खेलना होगा. जहां पर हारते ही उनका टूर्नामेंट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. वहीं जीतने वाली टीम को फाइनल खेलने के लिए क्वालीफायर 2 भी जीतना होगा. इसी फायदे के लिए ये 4 टीमें अब टॉप 2 में जगह बनाने का पूरा प्रयास करेगी. 

ये भी पढ़ें: IRE vs WI: आयरलैंड के खिलाफ बुरी तरह फेल हुई वेस्टइंडीज की टीम, खली स्टार खिलाड़ियों की कमी

---Advertisement---

फिलहाल गुजरात रेस में है आगे 

पंजाब किंग्स की टीम को अपने अगले 2 मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने हैं. टॉप 2 में जगह बनाने के लिए पंजाब को दोनों ही मुकाबले जीतने होंगे. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम अपना बचा हुए इकलौता मैच पंजाब के खिलाफ खेलेगी. जहां पर वो खुद जीतने के साथ ही बाकी टॉप 3 टीमों के हारने की दुआ भी करेगी. 

गुजरात टाइटंस की टीम फिलहाल रेस में पहले नंबर पर है. उन्हें अपने बचे हुए दोनों मैच जीतकर टॉप में रहने का मौका मिलेगा. वहीं अगर सिर्फ 1 मैच जीतती है, तो पंजाब और आरसीबी की हार की दुआ भी करनी पड़ेगी. आरसीबी टीम का हाल भी फिलहाल पंजाब किंग्स के जैसा ही है. उन्हें भी अपने बचे हुए दोनों मुकाबले टॉप 2 में जाने के लिए जीतने ही होंगे. एक जीत से उनका काम नहीं चलने वाला है.

ये भी पढ़ें: MI vs DC: रोहित शर्मा एक बार फिर अहम मुकाबले में हुए फेल, पुरानी कमजोरी फिर आई सामने 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.