IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. हर दिन मैदान पर कुछ नया देखने को मिल रहा है और कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहे हैं. हालांकि, इसी बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के बावजूद इस बार मैदान पर नजर नहीं आ रहे हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 का हिस्सा जरूर हैं, लेकिन अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. दिलचस्प बात ये है कि इन खिलाड़ियों को ऑक्शन में अच्छी कीमत मिली थी और इनसे उम्मीदें भी काफी थीं. फिर भी ये खिलाड़ी बेंच पर बैठे हुए हैं और अब तक टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा नहीं जताया है. ऐसे पांच खिलाड़ियों में मयंक मार्कंडे (कोलकाता नाइटराइडर्स), गेराल्ड कोएत्जी (गुजरात टाइटंस), हरप्रीत बरार (पंजाब किंग्स), राहुल चाहर (सनराइजर्स हैदराबाद), स्वप्निल सिंह (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें:- ‘सब गाली दे रहे थे…’ CSK को हराने के बाद DC खिलाड़ियों ने सुनाया मजेदार किस्सा, वीडियो हुआ वायरल