IPL 2025: क्या विराट कोहली लेंगे संन्यास? डिविलियर्स ने दिया बड़ा हिंट
विराट कोहली 2008 से ही RCB का हिस्सा हैं और 140 मैचों में टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन 17 सीजन में एक भी खिताब नहीं जीत पाए हैं.

AB de Villiers on Virat Kohli, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. आरसीबी अपने नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
इससे पहले RCB और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के IPL से संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. डिविलियर्स का मानना है कि आईपीएल खिताब जीतना कोहली के शानदार करियर का परफेक्ट समापन होगा.
कोहली के संन्यास को लेकर क्या बोले डिविलियर्स?
36 वर्षीय विराट कोहली 2008 से ही RCB का हिस्सा हैं और 140 मैचों में टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. अब तक 252 मैचों में 8,004 रन बना चुके कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन 17 सीजन में एक भी खिताब नहीं जीत पाए हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले, उनके टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने जियो हॉटस्टार के ‘पावर प्ले’ शो में कोहली की तारीफ करते हुए कहा,
“उसे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते, नए शॉट्स आजमाते और अपने खेल के विभिन्न पहलुओं को तलाशते देखना बहुत अच्छा लगता है. उसके अंदर हमेशा से यह क्षमता रही है. आप देख सकते हैं कि यह उसके लिए कितना मायने रखता है. आरसीबी के साथ आईपीएल जीतना उसके शानदार करियर के लिए परफेक्ट फिनिशिंग टच होगा.”
कोहली के स्ट्राइक रेट का किया बचाव
डिविलियर्स ने पिछले सीजन में कोहली के प्रदर्शन को सराहा और कहा कि उनका स्ट्राइक रेट कोई समस्या नहीं थी. उन्होंने टीम की जरूरत के मुताबिक खेला और पारी को संभालने की जिम्मेदारी निभाई. उन्होंने कोहली की स्ट्राइक रेट पर की जा रही आलोचनाओं को भी “हास्यास्पद” करार दिया और कहा कि जब दूसरे छोर पर भरोसेमंद खिलाड़ी होता है, तो कोहली खुलकर खेलते हैं.
कोहली-डिविलियर्स के नाम है आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी को आईपीएल इतिहास की सबसे खतरनाक बैटिंग पार्टनरशिप में से एक माना जाता है. जब ये दोनों बल्लेबाज क्रीज पर होते थे, तो गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ जाती थीं. इन दोनों ने कई बार RCB को यादगार जीत दिलाई. कोहली और डिविलियर्स के नाम आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज है.
कोहली-डिविलियर्स ने IPL 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए एक मैच में आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की थी. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़े थे. इस मैच में दोनों ही बल्लेबाजो ने शतक जड़ा था. डिविलियर्स ने 52 गेंदों में 10 चौके और 12 छक्कों की मदद से 129* रन बनाए थे. वहीं कोहली ने 55 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे.
आईपीएल में RCB का प्रदर्शन (2008-2024)
सीजन | स्थिति | कप्तान |
---|---|---|
2008 | 7वें स्थान पर रही | राहुल द्रविड़ |
2009 | रनर-अप (फाइनल में हार) | अनिल कुंबले |
2010 | सेमीफाइनल तक पहुंची | अनिल कुंबले |
2011 | रनर-अप (फाइनल में हार) | डेनियल विटोरी |
2012 | 5वें स्थान पर रही | डेनियल विटोरी |
2013 | 5वें स्थान पर रही | विराट कोहली |
2014 | 7वें स्थान पर रही | विराट कोहली |
2015 | प्लेऑफ तक पहुंची | विराट कोहली |
2016 | रनर-अप (फाइनल में हार) | विराट कोहली |
2017 | 8वें स्थान पर रही | विराट कोहली |
2018 | 6वें स्थान पर रही | विराट कोहली |
2019 | 8वें स्थान पर रही | विराट कोहली |
2020 | प्लेऑफ तक पहुंची | विराट कोहली |
2021 | प्लेऑफ तक पहुंची | विराट कोहली |
2022 | क्वालीफायर 2 तक पहुंची | फाफ डु प्लेसिस |
2023 | 6वें स्थान पर रही | फाफ डु प्लेसिस |
2024 | चौथे स्थान पर रही | फाफ डु प्लेसिस |
ये भी पढ़ें- IPL 2025: काव्या मारन की SRH को बड़ा झटका, ये स्टार प्लेयर पूरे सीजन से हुआ बाहर
ये भी पढ़ें- Sourav Ganguly: क्रिकेट के बाद एक्टिंग में धमाल मचाने को तैयार दादा! इस वेब सीरीज में आएंगे नजर