‘अगर RCB इस बार फाइनल में पहुंची तो’, विराट के दोस्त का बड़ा ऐलान, जानकर झूम उठेंगे फैंस
AB De Villiers: साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और विराट कोहली के अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने भारत आने की गुड न्यूज है. हालांकि इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी दी है. इस खिलाड़ी को भारत में खूब प्यार मिला है. उनकी तगड़ी फैन फालोइंग भी है.
AB De Villiers: एक हफ्ते के बाद आज यानी 17 मई से एक बार फिर आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. नए शेड्यूल के हिसाब से पहला मुकाला RCB vs KKR के बीच होगा. यह प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मैच है. आरसीबी जीतेगी तो वो प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बन जाएगी, वहीं केकेआर जीती तो उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें और ज्यादा मजबूत हो जाएंगी. इस मैच से ठीक पहले आरसीबी के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बड़ा ऐलान किया है.
एबी डिविलियर्स ने फैंस को गुड न्यूज दी है कि वो भारत आ सकते हैं, लेकिन इसके लिए आरसीबी को फाइनल में पहुंचना होगा. सालों तक इस टीम के लिए खेलने वाले डिविलियर्स चाहते हैं कि इस सीजन आरसीबी खिताब जीते और इस जीत के जश्न में वो खुद शामिल हों.
क्या बोले एबी डिविलियर्स?
अपने एक ताजा बयान में एबी डिविलियर्स ने कहा ‘अगर आरसीबी फाइनल में पहुंचती है, तो मैं स्टेडियम में मौजूद रहूंगा. विराट कोहली के साथ ट्रॉफी उठाने से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज से नहीं मिलेगी. मैं कई सालों से ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं.’
🚨 ABD IS COMING TO INDIA. 🚨
AB De Villiers said, "if RCB makes it to the Final, I'll be there at the stadium. Nothing will give me more pleasure than to lift that trophy with Virat Kohli. I've tried that for many many years (smiles)". pic.twitter.com/XSR5EmpaJv---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 17, 2025
इस सीजन गजब कर रही RCB
दरअसल, इस सीजन आरसीबी की टीम ने कमाल का खेल दिखाया है. वो अब तक 11 मैचों में से 8 जीत दर्ज कर चुकी है. प्वाइंट टेबल में 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. पिछले 17 साल में एक भी खिताब नहीं जीतने वाली इस बार ये सूखा खत्म कर सकती है. इस टीम ने इस सीजन घर से बाहर एक भी मैच नहीं हारा. आरसीबी ने चेन्नई और मुंबई को उसे होम ग्राउंड पर हराकर इतिहास रचा है. इस बार माना जा रहा है कि ये टीम खिताब जीत सकती है.
विराट कोहली के अच्छे दोस्त हैं एबी डिविलियर्स
क्रिकेट की दुनिया में जब भी दोस्ती की बात आती है तो विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का जिक्र जरूर होता है. इन दोनों ने कई सालों तक आईपीएल में आरसीबी के लिए एक साथ जलवा दिखाया है. आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी भी इन दोनों दिग्गजों के नाम है. दोनों ने 2016 के सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ 229 रन जोड़े थे. ये आईपीएल इतिहास का महारिकॉर्ड है, जिसका टूटना बेहद मुश्किल है.
एबी डिविलियर्स ने RCB के लिए कितने रन बनाए?
आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं जिनके नाम 4,522 रन दर्ज है. इस टीम के लिए उन्होंने 2011 से 2021 तक खेला. इस दौरान 157 मैचों में 41.10 की औसत से 4522 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 158.33 का रहा है. एबी के बल्ले से 2 शतक और 37 फिफ्टी निकली हैं. उनका हाई स्कोर 133* रहा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों ने पलटा प्लेऑफ का खेल! पॉइंट्स टेबल में किस टीम को हुआ फायदा?
‘मुझे कोई चिंता नहीं’, LSG के विदेशी स्टार ने भारत में खेलने पर दिया ये बड़ा बयान