---Advertisement---

क्रिकेट

IPL और PSL में ‘अब्दुल समद’ का बड़ा धमाका, एक ही दिन दो जगह बल्ले से मचाया कोहराम!

IPL 2025 और PSL 2025 में 19 अप्रैल के दिन अब्दलु समद का जलवा देखने को मिला. पहले आईपीएल में LSG के अब्दुल समद ने विस्फोटक पारी खेली, फिर पीएसएल में पेशावर जाल्मी के अब्दुल समद ने अपने बल्ले से तहलका मचा दिया.

Abdul Samad
Abdul Samad

Abdul Samad in IPL and PSL 2025: एक तरफ भारत में आईपीएल का रोमांच जारी है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान में पीएसएल का 10वां सीजन खेला जा रहा है. इन दोनों लीगों में 19 अप्रैल का दिन अब्दुल समद के नाम रहा. आईपीएल 2025 में बीती रात लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में अब्दुल समद ने विस्फोटक पारी खेली, तो वहीं पीएसएल 2025 में पेशावर जाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तान्स मुकाबले में भी अब्दुल समद का जलवा देखने को मिला.

अगर ये पढ़कर आप भी हैरान हो गए हैं, तो जान लिजिए कि ये दो अलग-अलग अब्दुल समद हैं, जिन्होंने एक ही दिन अपने बल्ले से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने टीमों को जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

---Advertisement---

IPL में अब्दुल समद ने खेली विस्फोटक पारी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के अब्दुल समद ने अपनी विस्फोटक पारी से तहलका मचा दिया. इस मैच में समद ने सिर्फ 10 गेंदों पर नाबाद 30 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के भी जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 300 का रहा. उनकी इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर लखनऊ ने 180 रनों का स्कोर खड़ा किया और फिर राजस्थान को 178 रन पर रोककर 2 रन से मैच जीत लिया.

PSL में अब्दुल समद का जलवा

वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में शनिवार को पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तान्स के बीच खेले गए मुकाबले में भी अब्दुल समद का जलवा देखने को मिला. मुल्तान के खिलाफ पेशावर की ओर से खेल रहे अब्दुल समद ने सिर्फ 14 गेंदों पर 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए.

इस मैच में पेशावर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में मुल्तान की पूरी टीम सिर्फ 107 रन पर ही ढेर हो गई और पेशावर जाल्मी ने 120 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच Mohammad Azharuddin को बड़ा झटका, अब राजीव गांधी स्टेडियम में नहीं दिखेगा नाम, जानें वजह

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

IPL 2025: प्लेऑफ की रेस हुई बेहद रोमांचक, इन 2 टीमों में छिड़ी जंग!

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. प्लेऑफ की रेस रोमांचक होती जा रही है.

View All Shorts