IPL 2025: मुंबई इंडियंस की शुरुआत आईपीएल 2025 में भी बेहद खराब हुई है. 5 बार की चैंपियन मुंबई की टीम अपने पहले दोनों मुकाबले हार गई है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के बाद अब मुंबई टीम को बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है. फ्रेंचाइजी अपने सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी को फिलहाल मिस कर रही है. इस खिलाड़ी ने अब एनसीए में गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है. ऐसे में जल्द ही ये खिलाड़ी दोबारा आईपीएल के लिए मैदान पर नजर आ सकता है.
Jasprit Bumrah has started the bowling practice in the NCA.🐐
– Good News for Cricket fans..!!!!
pic.twitter.com/capS0lVaME---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) March 30, 2025
मुंबई इंडियंस को मिली खुशखबरी
सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब एनसीए में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. ऐसे में वो जल्द ही आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुमराह को इंजरी हुई थी. जिसके बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं. इंजरी के कारण ही वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेले थे. बात अगर मुंबई इंडियंस टीम की करें तो बुमराह के बिना टीम की गेंदबाजी बहुत कमजोर नजर आ रही है. ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को अन्य गेंदबाजो का साथ नहीं मिल रहा है. ऐसे में बुमराह का कमबैक करना मुंबई इंडियंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है.
ये भी पढ़ें: BGT की शर्मनाक हार का बदला लेगी टीम इंडिया, 2025 में ही होगी सीरीज़, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया शेड्यूल
जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस को खल रही है कमी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी ने मुश्किल पिच पर 196 रन लुटा दिए. जहां पर तीसरे तेज गेंदबाजी की कमी टीम को खली. इसके अलावा मुंबई इंडियंस का बैलेंस भी फिलहाल अच्छा नहीं नजर आ रहा है. रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ी पिछले मैच में बुरी तरह से फेल हो गए. मुंबई की टीम 2022 से ही आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्या ट्रोलिंग के बाद धोनी करेंगे बैटिंग ऑर्डर में बदलाव? नए नंबर पर कर सकते हैं बल्लेबाजी!