IPL 2025: मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन में दमदार वापसी की है. लखनऊ के खिलाफ मैच फ्रेंचाइजी के लिए इस सीजन की लगातार 5वीं जीत रही. टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 54 रनों से बाजी मार ली. मुंबई के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने शानदार कमबैक किया है और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है.
मुंबई के इस प्रदर्शन का सीधा असर बाकी टीमों पर जरूर दिखाई देगा. पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस जीत ने टेंशन बढ़ाने का काम किया है. अभी टीम को इस सीजन लीग में 4 मैच और खेलने हैं. अगर टीम इनमें भी जीत दर्ज करती है तो टॉप पर काबिज गुजरात, दिल्ली और आरसीबी के लिए भी मुसीबत बढ़ जाएगी.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: KKR को हुआ 76 करोड़ का नुकसान! इन खिलाड़ियों की वजह से आई ये नौबत