IPL 2025: हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली खुशखबरी, टीम के साथ जुड़ा मैच विनर खिलाड़ी
IPL 2025: लखनऊ टीम को हार के बाद आखिरकार एक अच्छी खबर मिली है. इस टीम के मैच विनर तेज गेंदबाज ने एनसीए में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. ऐसे में 27 मार्च को होने वाले दूसरे मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से जुड़ सकते हैं.

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन 18 के अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में लखनऊ टीम की गेंदबाजी बेहद कमजोर नजर आई. ऐसे में लखनऊ टीम को हार के बाद आखिरकार एक अच्छी खबर मिली है. इस टीम के मैच विनर तेज गेंदबाज ने एनसीए में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. ऐसे में 27 मार्च को होने वाले दूसरे मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से जुड़ सकते हैं.
Avesh Khan cleared to join Lucknow Super Giants
He will be available for SRH match pic.twitter.com/q4Rln8Abx1---Advertisement---— Riseup Pant (@riseup_pant17) March 25, 2025
लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली गुड न्यूज
अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों के खराब फिटनेस के कारण ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बेहद कमजोर नजर आ रही है. हालांकि इस टीम को अब गुड न्यूज मिली है. ईएसपीएन की रिपोर्ट्स के अनुसार तेज गेंदबाज आवेश खान ने एनसीए में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. आवेश खान जनवरी के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेले हैं. वहीं टीम इंडिया के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20आई मैच खेला था. दाएं घुटने में परेशानी के कारण आवेश लंबे समय से एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. आवेश के टीम में आने से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की गेंदबाजी मजबूत हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के खिलाफ तहलका मचाने वाले विग्नेश पुथुर से MS Dhoni ने क्या कहा? युवा खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा
ऋषभ पंत की टीम को है इंजरी की समस्या
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही थी. जिसके बाद मोहसिन खान इंजरी के कारण पूरे सीजन से ही बाहर हो गए. फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह टीम में अब शार्दुल ठाकुर को शामिल कर लिया है. पिछले सीजन में लखनऊ के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले मयंक यादव भी इंजरी के कारण फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं हैं. मयंक मई तक टीम का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा फिलहाल आकाशदीप भी इंजरी के कारण एनसीए में ही समय बिता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: DC की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए कौन आगे?