IPL 2025, CSK vs RCB: सीजन 18 का 8वां मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. रजत पाटीदार की टीम ने जिसके बाद 20 ओवरों में 196 रन बना डाले. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 50 रनों से इस मुकाबले को हार गई. RCB की इस जीत के कारण अब पॉइंट्स टेबल का पूरा समीकरण बदल गया है.
RCB AT THE TOP OF THE POINTS TABLE IN IPL 2025 🔥 pic.twitter.com/Uce2JWMT5v
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 28, 2025
RCB की जीत से बदला पॉइंट्स टेबल का खेल
चेपॉक में आरसीबी की टीम ने जीत दर्ज करके अब पॉइंट्स टेबल में अपनी टॉप की जगह को और ज्यादा पक्का कर लिया है. 50 रनों से जीत दर्ज करने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नेट रन रेट भी अब और भी बेहतर हो गया है. वहीं इस मुकाबले में हार के बाद चेन्नई की टीम नंबर 4 से नंबर 7 पर चली गई है. सीएसके टीम का नेट रन रेट भी अब बहुत ज्यादा खराब हो गया है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 2 पॉइंट के साथ नंबर 2 पर बनी हुई है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम नंबर 3 पर फिलहाल नजर आ रही है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम नंबर 4 पर अब पहुंच गई है. आरसीबी पॉइंट्स टेबल में एकमात्र टीम है, जिसके 4 अंक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: CSK vs RCB: प्लेयर ऑफ द मैच रजत पाटीदार ने खुद को नहीं, इन 2 खिलाड़ियों को दिया शानदार जीत का सारा श्रेय
आज खुलेगा एक और टीम का खाता
नंबर 5 पर फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नजर आ रही है. वहीं छठे पोजीशन पर कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम नजर आ रही है. अंत तालिका में फिलहाल 3 टीमें ऐसी हैं, जिनका अभी तक खाता भी नहीं खुला है. जिसमें मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स का नाम नजर आ रहा है. हालांकि आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस में से किसी एक टीम का खाता खुलने वाला है. दोनों ही टीमें आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: बैट छोड़कर Rohit Sharma ने थामा कैमरा, प्रैक्टिस के दौरान इन 4 दिग्गजों के साथ करने लगे मस्ती