---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: विग्नेश पुथुर के बाद MI ने खोजा एक और हीरो, डेब्यू में तोड़ी KKR की कमर, जानें कौन हैं अश्विनी कुमार?

मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 4 विकेट लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स की कमर तोड़ दी. शानदार प्रदर्शन से उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और खुद को भविष्य का सितारा साबित किया.

Ashwini Kumar

मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अपने पहले ही आईपीएल मुकाबले में तहलका मचा दिया. 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में 4 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया और ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. केकेआर के खिलाफ इस मैच में उन्हें आंध्र प्रदेश के गेंदबाज सत्यनारायण राजू की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और उन्होंने इस मौके को पूरी तरह भुनाते हुए शानदार गेंदबाजी की.

पहले ही ओवर में मचाया धमाल

अश्विनी कुमार ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को चलता कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इसके बाद उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और मनीष पांडे को भी पवेलियन भेज दिया. उन्होंने महज 3 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके पास 5 विकेट लेने का सुनहरा मौका था, लेकिन कोलकाता की टीम महज 116 रन पर ढेर हो गई, जिससे उन्हें एक और ओवर फेंकने का अवसर नहीं मिल सका.

सीमित अनुभव, लेकिन बड़ी उपलब्धि

आईपीएल में कदम रखने से पहले अश्विनी कुमार के पास अधिक सीनियर क्रिकेट का अनुभव नहीं था. उन्होंने केवल 4 टी20, 2 रणजी ट्रॉफी और 4 लिस्ट-ए मुकाबले खेले थे. इससे पहले किसी भी प्रारूप में उन्होंने 4 विकेट नहीं लिए थे. टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1/19 और लिस्ट-ए में 3/37 रहा था. लेकिन आईपीएल के पहले ही मैच में उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर डाली.

---Advertisement---

कौन हैं अश्विनी कुमार?

मोहाली के झांजेड़ी गांव में जन्मे अश्विनी कुमार एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने अपनी पहचान पिछले साल शेर-ए-पंजाब टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के दम पर बनाई थी. उनकी तेज बाउंसर और विविधतापूर्ण गेंदबाजी तकनीक बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हुई थी. खासकर उनकी वाइड यॉर्कर गेंदबाजी ने उन्हें खतरनाक बना दिया. इन्हीं क्षमताओं को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: बीच सीजन इस खिलाड़ी से छिन सकती है कप्तानी! 5 बार की चैंपियन को हराकर खोला था खाता

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

PBKS vs KKR
क्रिकेट

PBKS vs KKR Playing 11: पंजाब के खिलाफ जीत की लय बरकरार रख पाएगी KKR? ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू

IPL 2025 PBKS vs KKR: पंजाब और कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में दोनों टीमें जीत हासिल करना चाहेंगी. पंजाब की तरफ से एक स्टार खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11

View All Shorts