आईपीएल 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हराकर इतिहास रच दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास में अब तक का सबसे कम डिफेंड किया गया टोटल है. इसके जवाब में केकेआर की टीम 95 रन पर सिमट गई. इस मैच में पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, विशेषकर युजवेंद्र चहल (4/28) और मार्को यानसन (3/17) ने केकेआर के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया.
इस मुकाबले में KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे की एक गलती टीम पर भारी पड़ गई और टीम जीत के करीब पहुंचकर भी मुकाबला हार गई.

केकेआर की खराब शुरुआत
केकेआर की पारी की शुरुआत खराब रही, जब उन्होंने 7 रन पर दो विकेट गंवा दिए. कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की, जिससे स्कोर 62/2 तक पहुंचा. लेकिन युजवेंद्र चहल की एक गेंद को स्वीप करने के प्रयास में रहाणे के पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट दिया. रहाणे ने डीआरएस लेने का निर्णय नहीं लिया, जो बाद में गलत साबित हुआ, क्योंकि रिप्ले में गेंद ऑफ साइड के बाहर पिच होती हुई नजर आई. अगर रहाणे रिव्यू लेते, तो शायद मैच का नतीजा अलग हो सकता था.
This is why Ajinkya Rahane should have reviewed that but he decided to let Yuzvendra Chahal have a free wicket. https://t.co/JrrtxBkLQj pic.twitter.com/krNgiKHNZ6
---Advertisement---— Vipul 🇮🇳 (@Vipul_Espeaks) April 15, 2025
रहाणे के जाते ही बिखर गई टीम
रहाणे के आउट होने के बाद केकेआर की पारी बिखर गई. चहल ने रिंकू सिंह और रामनदीप सिंह को आउट किया, जबकि मार्को यानसन ने आंद्रे रसेल को बोल्ड कर पंजाब की ऐतिहासिक जीत पर मुहर लगाई. इस जीत के साथ पंजाब ने आईपीएल इतिहास का सबसे कम टोटल डिफेंड किया और केकेआर को एक करीबी मुकाबले में हराया.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पंजाब के खिलाफ मैच में सुनील नरेन ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर 1 गेंदबाज