IPL 2025: BCCI ने 20 मार्च को बुलाई खास बैठक, सभी कप्तान होंगे हाजिर, जानें एजेंडा
IPL 2025, BCCI Meeting: आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. हालांकि, इससे पहले 20 मार्च को मुंबई में बीसीसीआई द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा.

IPL 2025, BCCI Meeting: आईपीएल 2025 का मंच तैयार है. सभी टीमों ने कमर कस ली है. अब सभी को 22 मार्च का इंतजार है. इस दिन से 18वें सीजन का आगाज होगा. सभी 10 टीमें अपने कप्तानों का ऐलान कर चुकी हैं. इस बीच एक बड़ी खबर आई है. बीसीसीआई ने 20 मार्च को एक अहम मीटिंग बुलाई है, जिसमें सभी टीमों के कप्तानों का आना अनिवार्य होगा. यह मीटिंग मुंबई के क्रिकेट सेंटर में होगी. रिपोर्ट की मानें इस मीटिंग में सभी टीमों के कप्तानों के अलावा सभी फ्रेंचाइजी के मैनेजर होंगे.
मीटिंग में क्या होगा?
क्रिकबज के अनुसार, 20 तारीख को बुलाई गई मीटिंग में नए नियमों और बदलावों की जानकारी दी जाएगी. यह बैठक लगभग एक घंटे तक चलेगी. मीटिंग के बाद सभी कप्तानों का आईपीएल ट्रॉफी के साथ फोटोशूट भी होगा.
BCCI ने तोड़ी परंपरा
आईपीएल में हर सीजन के लिए कप्तानों का फोटोशूट आमतौर पर उस स्थान पर होता है, जहां पहला मैच खेला जाता है, इस बार केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में पहला मैच होगा, लेकिन इस बार फोटोशूट मुंबई में ही होगा. इस तरह बीसीसीआई ने परंपरा तोड़ी है. बताया गया है कि फोटोशूट के बाद सभी कप्तान अपनी-अपनी टीमों के पहले मुकाबले की तैयारियों के लिए लौट जाएंगे.
🚨 IPL CAPTAIN's MEET 🚨
– All the 10 Captains of IPL 2025 set to come to the BCCI office on March 20th. [Cricbuzz] pic.twitter.com/K6IopUqjzo---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 17, 2025
पैट कमिंस इकलौते विदेशी कप्तानी
सभी 10 टीमों कप्तान तय हो गए हैं. इस बार केवल सनराइजर्स हैदराबाद ने विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस को अपना कप्तान बनाया है, बाकी 9 टीमों की कमान भारतीयों के हाथों में है.
किन 2 टीमों के बीच होगा पहला मैच?
IPL 2025 का पहला मैच 22 मार्च को बेंगलुरु-कोलकाता के बीच कोलकाता में होगा. इस बार 65 दिन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. 18 मई तक लीग स्टेज के 70 मैच होंगे, जिनमें 12 डबल हेडर हैं. इसका मतलब है कि 12 बार 1 दिन में 2 मैच खेले जाएंगे, फाइनल 25 मई को कोलकाता में होगा.
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: ICC ने पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को दी सजा, न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी ये हरकत
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर क्या कहता है बीसीसीआई का नियम, विदेशी खिलाड़ियों के लिए अलग हैं रूल?