IPL 2025: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से विवादित बयानबाजी के लिए घिरते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कमेंट्री के दौरान का उनका एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सिद्धू ने महेंद्र सिंह धोनी को गिरगिट कहा है. मामला पंजाब किंग्स और सीएसके के मैच का है. कमेंट्री के दौरान अंबाती रायडू और नवजोत सिंह सिद्धू बातचीत कर रहे थे. तभी रायडू कहते हैं ‘पाजी जैसे गिरगिट रंग बदलता है, वैसे आप भी टीम बदलते हो’
सिद्धू ने बिना कोई टाइम गवाए इस बात का जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘इस संसार में गिरगिट की तरह कोई है तो वो तुम हो और तुम्हारे आराध्यदेव हैं’. जैसे ही लोगों ने रायडू के आराध्यदेव सुना लोगों ने इसका मतलब सीधे धोनी से जोड़ दिया क्योंकि रायडू धोनी को काफी मानते हैं कमेंट्री में भी उनकी तारीफ करते दिख जाते हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखिए…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: CSK के खराब प्रदर्शन की वजह आई सामने, धोनी के इस रिकॉर्ड ने बढ़ाई टीम की टेंशन