IPL 2025 सीजन में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हाल बेहद खराब है. चेन्नई की टीम ने इस सीजन अब तक खेले 8 मैचों में से सिर्फ दो में जीत हासिल कर सकी है. एमएस धोनी की CSK टीम 6 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है और उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल भी हो गया है.
इसी बीच टीम के पुराने खिलाड़ी और धोनी के सबसे बड़े ‘फैन’ अंबाती रायडू ने CSK को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उनका कहना है कि इस सीजन अब चेन्नई की वापसी नामुमकिन है और यह बात खुद धोनी भी मान चुके हैं.
अंबाती राडडू ने CSK पर बोला हमला
दरअसल, एमएस धोनी की कप्तानी में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना छठा मुकाबला भी गंवा दिया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ CSK ने सिर्फ 176 रन बनाए और मुंबई ने ये टारगेट 15.4 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 76* रन ठोके, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने भी नाबाद 68 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
मैच के बाद अंबाती रायुडू ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि अब CSK इस सीजन में वापसी कर पाएगी. खुद धोनी ने भी इशारों में यही बात कही कि अब वो अगले सीजन की तैयारी कर रहे हैं. टीम अब यंगस्टर्स को मौके देना चाहती है और एक ऐसा कल्चर बनाना चाहती है जहां खिलाड़ी बेखौफ होकर खेलें, लेकिन लापरवाही ना करें. अब उन्हें पॉजिटिव इंटेंट से खेलना होगा. हो सकता है कि यहां से आयुष म्हात्रे जैसे किसी युवा को पूरा मौका दिया जाए.”
CSK की बड़ी गलती का किया खुलासा
इसके अलावा, रायुडू ने सीएसके टीम की गलतियों पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “मुंबई के खिलाफ मैच में CSK का इंटेंट गायब था. बीच के 7 ओवरों में सिर्फ 35 रन बने. आज के टी20 क्रिकेट में ऐसा नहीं चलता. अब टीमें बीच के ओवर्स में भी रन बरसाती हैं. CSK का बल्लेबाजी टेम्पो बहुत धीमा था.”
उन्होंने आगे कहा, “आप मैच हार सकते हैं, लेकिन लड़ाई तो दिखनी चाहिए. आप गेम के एक फेज में धीमे खेलकर बाद में वापसी की उम्मीद नहीं कर सकते. उस पिच पर 190 रन तो कम से कम चाहिए थे, और CSK का स्कोर तो उससे काफी कम था.”
He lit up the Mumbai 𝙎𝙆𝙔 with his fireworks 🎇
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025
Surya Kumar Yadav remained unbeaten on 68(30) and took #MI home 💙
Scorecard ▶ https://t.co/v2k7Y5sIdi#TATAIPL | #MIvCSK | @surya_14kumar pic.twitter.com/b9lp7LvYZR
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना के हाथ आयी बड़ी कामयाबी, विजडन ने दिया खास सम्मान