IPL 2025: सीजन 18 में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बुरे फॉर्म से गुजर रहे थे. रसेल गेंद और बल्ले दोनों के साथ अहम योगदान नहीं दे पा रहे थे. सीजन में कुछ समय थोड़ी बहुत उनकी झलकियां दिखी लेकिन रसेल का रौद्र रूप नजर नहीं आया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में रसेल अपने पुराने अंदाज में नजर आए. जहां पर उन्होंने बल्ले के साथ तहलका मचा दिया. रसेल की इस पारी के कारण ही अब सौरव गांगुली ने उन्हें अपनी टीम के साथ जुड़ने का ऑफर दिया है.
🚨 ANDRE RUSSELL IN SA20 🚨
– Sourav Ganguly has offered Andre Russell to play for Pretoria Capitals in SA20 2026, Ganguly meet Russell after the match yesterday. [Sumit Ghosh] pic.twitter.com/r8pMAyNkDf---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 5, 2025
आंद्रे रसेल की हुई फॉर्म में वापसी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले आंद्रे रसेल का आईपीएल 2025 में सबसे बड़ा स्कोर 21 रन था. ये आंकड़ा बताने के लिए काफी है की रसेल किस तरह की फॉर्म से जूझ रहे थे. ईडन गार्डन्स में राजस्थान के खिलाफ रसेल ने दोबारा फॉर्म में वापसी की. उन्होंने अपनी इस पारी में 25 गेंदों में ही नाबाद 57 रन बना डाले. जिसमें 4 चौके और 6 छक्के भी शामिल थे. इसके साथ ही अब रसेल ने लगातार हर मुकाबले में गेंदबाजी भी शुरू कर दी है. रसेल के फॉर्म में लौटने के कारण अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी मजबूत नजर आने लगी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 500 रन बनाकर SRH में आया था, एक भी मैच खेले बिना हो गया बाहर, आखिर कौन है ये ‘अनजान’ खिलाड़ी?
सौरव गांगुली ने दिया रसेल को बड़ा ऑफर
सुमित घोष की रिपोर्ट्स के अनुसार ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद सौरव गांगुली ने आंद्रे रसेल को साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2026 में प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ जुड़ने का ऑफर दिया है. प्रिटोरिया कैपिटल्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के मालिक एक ही हैं. दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम की जिम्मेदारी दादा को सौंपी है. जिसके कारण ही कारण रसेल को बड़ा ऑफर दे रहे हैं. अगले सीजन में रसेल को कैपिटल्स टीम के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: जिनपर फ्रेंचाइजी ने किया सबसे ज्यादा भरोसा, उन्होंने तोड़ा फैंस का दिल, डुबोई टीम की ‘लुटिया’