DC vs LSG: आशुतोष शर्मा ने इस खास शख्स के नाम किया अपना अवॉर्ड, कही दिल छू लेने वाली बात
IPL 2025: LSG के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में आशुतोष शर्मा ने महज 31 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की तूफानी पारी खेलकर दिल्ली को एक यादगार जीत दिलाई. उनके इस शानदार पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला.

DC vs LSG, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर सीजन का शानदार आगाज किया. दिल्ली की इस जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को हारी हुई बाजी में एक विकेट से रोमांचक जीत दिला दी.
210 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली की जीत मुश्किल लग रही थी और टीम ने 65 रन पर 5 विकेट गंवा दिए, तभी ‘इम्पैक्ट खिलाड़ी’ रूप में उतरे आशुतोष शर्मा ने बेखौफ बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट दिया और दिल्ली को एक यादगार जीत दिलाई. आशुतोष को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिसे उन्होंने एक पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को डेडिकेट किया है.
आशुतोष ने शिखर धवन को डेडिकेट किया अवॉर्ड
इस मुकाबले में आशुतोष शर्मा ने महज 31 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े. आशुतोष की इस धमाकेदार पारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने सफलतापूर्वक लक्ष्य को हासिल किया और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला.
अवॉर्ड मिलने के बाद आशुतोष ने कहा, “पिछले साल की गलतियों से काफी कुछ सीखा. पिछले सीजन में कई बार मैच फिनिश नहीं कर पाया, लेकिन इस बार मैंने पूरी तैयारी की थी और खुद पर भरोसा रखा. मुझे पता था कि अगर आखिरी ओवर तक टिक गया, तो कुछ भी हो सकता है. विप्रज ने भी शानदार खेला, मैंने उसे बस कहा कि हिट करते रहो. वो दबाव में भी काफी शांत था. ये अवॉर्ड मैं अपने गुरु शिखर पाजी को समर्पित करता हूं.”
Ashutosh Sharma has dedicated his POTM award to Shikhar Dhawan. 🎖️ pic.twitter.com/DdoBHO9Qp6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2025
दिल्ली ने लखनऊ के मुंह से छीनी जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए थे. LSG के लिए निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने जबरदस्त बैटिंग की. पूरन ने 30 गेंदों में 75 रन बनाए, जबकि मार्श ने 36 गेंदों पर 72 रन जड़ दिए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में 9 विकेट गंवाकर ये स्कोर चेज कर लिया. इस जीत में आशुतोष के 66 रन बेहद अहम रहे. उनके अलावा, ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 और विप्रज निगम ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 39 रन बनाए.
ONLY IPL PRODUCE SOMETHING LIKE THIS IN CRICKET…!!!! 🥶
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 24, 2025
– Ashutosh Sharma, A gold player for Indian cricket future. 🌟
pic.twitter.com/4eaFzdlBsF
ये भी पढ़ें- IPL 2025 DC vs LSG: जीत के बाद आशुतोष शर्मा ने खोला राज, ‘…छक्का मारकर ही जिताऊंगा मैच’